Hindi Newsकरियर न्यूज़VITEEE 2025 Registration Begins for BTech admission Apply At viteee.vit.ac.in

VITEEE 2025: वेल्लोर इंस्टीट्यूट में बी.टेक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 31 मार्च आखिरी तारीख

  • VIT Admission 2024-25: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने VIT इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन (VITEEE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। VITEEE परीक्षा का आयोजन 21 से 27 अप्रैल 2025 को किया जाएगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 05:26 PM
share Share

VITEEE Application 2024-25: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने VIT इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन (VITEEE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। VITEEE परीक्षा का आयोजन 21 से 27 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।

वेल्लोर, चेन्नई, आंध्र प्रदेश और भोपाल में वीआईटी द्वारा प्रस्तावित बीटेक कार्यक्रमों में एडमिशन वीआईटीईईई स्कोर के आधार पर किया जाएगा।

VITEEE 2025 के लिए कैसे आवेदन करें-

स्टेप 1: सबसे पहले आप VIT की आधिकारिक वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: VITEEE रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें और नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सहित विवरण भरें

स्टेप 3: क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और VITEEE आवेदन पत्र 2023 भरें।

स्टेप 4: VITEEE आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी।

स्टेप 5: निर्धारित फॉर्मेट में स्कैन की गई फोटो और सिग्नेचर अपलोड करे।

स्टेप 6: VITEEE 2024 आवेदन फॉर्म जमा करें और डाउनलोड करें।

VITEEE 2025 आवेदन लिंक

जिन उम्मीदवारों की जन्म तारीख 1 जुलाई, 2003 को या उसके बाद आती है, वे VITEEE 2025 के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। जो उम्मीदवार काउंसलिंग के समय अपनी उम्र के प्रमाण के रूप में इस प्रमाण पत्र को मूल रूप से प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। हाई स्कूल, एसएससी या कक्षा 10 के प्रमाण पत्र में दर्ज जन्म तिथि को प्रामाणिक माना जाएगा।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें