BE : सरकारी कोटे की 16000 इंजीनियरिंग सीटें प्राइवेट कॉलेजों को वापस लौटाईं, अधिक फीस पर ऑफर कर सकेंगे संस्थान
- कर्नाटक में सरकारी कोटे की 16000 से ज्यादा यूजी इंजीनियरिंग सीटें खाली रह गईं हैं। ये सीटें कॉलेज मैनेजमेंट को वापस कर दी गईं है। अब ये इंजीनियरिंग कॉलेज रिक्त सीटों को ज्यादा फीस पर दे सकते हैं।
कर्नाटक में सरकारी कोटे की 16000 से ज्यादा यूजी इंजीनियरिंग सीटें खाली रह गईं हैं। इन रिक्त सीटों में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की सीटें बड़ी तादाद में है जिसकी डिमांड आमतौर पर सबसे ज्यादा रहती है। कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (केईए) ने सीईटी काउंसलिंग के तीन राउंड के बाद खाली रह गईं सीटों की लिस्ट जारी की है। सरकार और कर्नाटक के गैर सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज एसोसिएशन के बीच हुए समझौते के अनुसार ये सीटें कॉलेज मैनेजमेंट को वापस कर दी गईं है। अब ये इंजीनियरिंग कॉलेज रिक्त सीटों को ज्यादा फीस पर दे सकते हैं।
केईए के अनुसार यूजीसीईटी ( UGCET) के लिए दाखिले प्रक्रिया के दूसरे विस्तारित राउंड के बाद 16000 से ज्यादा सीटें वापस कर दी गई हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक केईए के कार्यकारी निदेशक एच प्रसन्ना ने कहा,'ये सभी डिटेल्स वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं और सरकार को एक पत्र भेजकर इसकी सूचना दे दी गई है।'इंजीनियरिंग की बहुत सी ब्रांचों में 13,089 सीटें खाली रह गई हैं। इसके अलावा आर्किटेक्चर कोर्स में भी 569 सीटें नहीं भरी पाई हैं।
हालांकि 2208 उम्मीदवारों को विभिन्न कॉलेजों में सीटें अलॉट की गई थीं लेकिन उन्होंने अभी तक फीस का भुगतान नहीं किया है। इनमें से 95 उम्मीदवारों ने फीस का भुगतान किया है लेकिन एडमिशन ऑर्डर डाउनलोड नहीं किए हैं या कॉलेजों को रिपोर्ट नहीं किया है। 45 उम्मीदवारों ने केवल आंशिक रूप से फीस का भुगतान किया है।
लिस्ट के अनुसार कई टॉप कॉलेजों में खाली सीटें हैं। बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कंप्यूटर साइंस की 33 सीटें हैं। न्यू होराइजन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, आउटर रिंग रोड में उन 2,208 उम्मीदवारों की लिस्ट में कंप्यूटर साइंस की 17 सीटें हैं जिन्होंने फीस का भुगतान तो किया है लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं किया है।
कॉमेडके (ComedK) पहले ही एडमिशन ओवरसीइंग कमिटी को पत्र लिख बता चुका है कि काउंसलिंग के बाद बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 97 सीटें और बीएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 35 सीटें खाली रह गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।