Uttrakhand Police SI Exam 2024: उत्तराखंड पुलिस एसआई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक
- Uttrakhand Police SI Exam 2024: उत्तराखंड पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड psc.uk.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 2 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलेगी।
Uttrakhand Police SI Exam 2024 Admit Card Out: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस ककमीशन (UKPSC) ने सब-इंस्पेक्टर सिविल (पुलिस/इंटेलिजंस), फायर स्टेशन सेकेंड ऑफिसर और प्लाटून कमांडर परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि 2 सितंबर से 5 अक्टूबर, 2024 तक 1,00,020 उम्मीदवार फिजिकल एग्जामिनेशन की परीक्षा देंगे।
आपको बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 6 सेंटर्स पर किया जाएगा, जिनमें 46 BN पीएसी रुद्रपुर, 40 BN पीएसी हरिद्वार, IRB II देहरादून, IRB I रामनगर (नैनीताल), 31 BN पीएसी रुद्रपुर और SDRF जॉलीग्रांट देहरादून शामिल हैं।
उत्तराखंड पुलिस एसआई भर्ती 2024 के लिए एडमिट कैसे डाउनलोड करें –
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको मोबाईल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।
4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
5. अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।
6. परीक्षा के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
सिलेक्शन प्रक्रिया-
1. शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) – इसमे उम्मीदवारों की लंबाई, छाती और वजन को मापा जाएगा।
2. शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)- इस परीक्षा में दौड़, हाई जम्प और अन्य फिजिकल टेस्ट के जरिए उम्मीदवारों की फिजिकल फिटनेस को चेक किया जाता है।
3. लिखित परीक्षा- जो भी उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट को पास कर लेंगे, उनके लिए विभिन्न विषयों की लिखित परीक्षा आयोजित करायी जाती है।
4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन: जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेंगे, उन्हें अंत में अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन कराना होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।