Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC VPO Exam date: UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Mains date out check details here

UPSSSC VPO : यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती मुख्य परीक्षा की तिथि जारी

  • UPSSSC VPO Exam date: यूपीएसएसएससी ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती परीक्षा 27 अप्रैल सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
UPSSSC VPO : यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती मुख्य परीक्षा की तिथि जारी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्राम पंचायत अधिकारी के 1468 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यूपीएसएसएससी ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती परीक्षा 27 अप्रैल सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी। आयोग ने कहा है कि एडमिट कार्ड जारी किए जाने के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा। सितंबर 2023 में पीईटी के स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी हुई थी। रिक्तियों में सामान्य वर्ग के लिए 849, अनुसूचित जाति 356, अनुसूचित जनजाति सात, अन्य पिछड़ा वर्ग 139 और ईडब्ल्यूएस के लिए 117 पद हैं।

इस भर्ती के लिए आवेदन मई 2023 में लिए गए थे। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी सेवा नियमावली के मुताबिक 12वीं पास इसके लिए आवेदन कर सकते थे। एनआईईएलआईटी द्वारा कंप्यूटर में ट्रिपल सी प्रमाण पत्र भी पात्रता शर्त में था।

सहायक लेखाकार व कनिष्ठ विश्लेषक परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सोमवार को कनिष्ठ विश्लेषक के 417 और सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक के 1828 पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा की अनंतिम उत्तरकुंजी जारी कर दी है। इसे आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर 23 फरवरी तक इसे देखा जा सकता है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने इस संबंध में सूचना जारी की है।

अनुदेशक भर्ती के लिए साक्षात्कार 6-7 मार्च को

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन लखनऊ के अधीन अनुदेशक फैशन टेक्नोलॉजी के 27 पदों पर भर्ती के लिए 6 व 7 मार्च को साक्षात्कार आयोजित करेगा। इन पदों के लिए 151 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। साक्षात्कार पिकप भवन विभूति खंड गोमतीनगर में आयोजित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें