Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Vacancy: upssc 5169 shortlisted for UP Assistant Accountant Recruitment PET score cutoff marks cut off

UPSSSC : PET स्कोर से यूपी सहायक लेखाकार भर्ती के लिए 5169 शार्टलिस्ट, अंतिम कटऑफ अंक वालों को भी मौका

  • उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने सहायक लेखाकार के 1828 पदों पर भर्ती में 5169 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट करते हुए मुख्य परीक्षा के लिए पात्र माना है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Dec 2024 08:08 AM
share Share
Follow Us on

UPSSSC Assistant Accountant Result : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक लेखाकार के 1828 पदों पर भर्ती में 5169 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट करते हुए मुख्य परीक्षा के लिए पात्र माना है। यूपीएसएसएससी ने यह भर्ती फरवरी 2024 में निकाली थी। 11 मार्च तक आवेदन लिए गए थे। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी 2023) के स्कोर के आधार पर अब अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। आयोग ने कहा कि पीईटी 2023 के स्कोर में वास्तविक स्कोर या नॉर्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या उससे कम/ नेगेटिव अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट न करते हुए विज्ञापित पदों के सापेक्ष कैटेगरीवाइज 15 गुना (अंतिम कटऑफ अंक धारित करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए) के अनुसार उपलब्धता की सीमा तक 5169 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए पात्र घोषित किया गया है।

आयोग ने कहा है कि शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए फीस जमा करने और परीक्षा की तिथि व कार्यक्रम के संबंध में बाद में अलग से सूचित किया जाएगा।

कहां कितने पद

सहायक लेखाकार (सामान्य): 668 पद

ऑडिटर: 209 पद

असिस्टेंट अकाउंटेंट: 1 पद

सहायक लेखाकार (विशेष): 950 पद

इसके अलावा कनिष्ठ विश्लेषक खाद्य के 417 पदों के लिए 4746 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया गया है। इसे आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है। आयोग ने कहा कि पीईटी 2023 के स्कोर में वास्तविक स्कोर व नॉर्मलाइज्ड स्कोर में शन्यू या उससे कम / नेगेटिव अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को छोड़ते हुए लिस्ट जारी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें