UPSSSC Vacancy : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली 5272 पदों पर भर्ती, 28 से करें आवेदन
- UPSSSC Health Worker Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 5272 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती पीईटी स्कोर के जरिए होगी।
UPSSSC ANM Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 5272 पदों पर भर्ती निकाली है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) (सामान्य चयन) की 4,892 और स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) (विशेष चयन) की 380 रिक्तियां हैं। कुल रिक्तियों में सामान्य वर्ग के लिए 2399 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 489, ओबीसी के लिए 1559, एससी के लिए 435 और एसटी के लिए 390 पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीवदार 28 अक्टूबर से से आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। यूपीएसएसएससी स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर, 2024 है। फीस भरने की अंतिम तिथि भी 27 नवंबर ही है। आवेदन पत्र में सुधार 04 दिसंबर, 2024 तक किया जा सकता है।
आयु सीमा
अभ्यर्थी की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी
योग्यता
- उम्मीदवार के पास यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2023 का स्कोरकार्ड होना चाहिए।
- 10+2 इंटर पास हो।
- उम्मीदवार ने एक वर्ष छह माह/ दो वर्ष का सहायक नर्सेज एंड मिडवाइफरी (एएनएम) कोर्स (प्रसूति से संबंधित छह माह की ट्रेनिंग सहित) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया हो। इसके अलावा उसका यूपी के नर्सिंग एंड मिडवाइरी काउंसलिंग, लखनऊ में पंजीकृत होना भी जरूरी है।
चयन
यूपीएसएसएसी स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 5272 पदों पर भर्ती एक मुख्य परीक्षा के जरिए करेगा। इस मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग यूपी पीईटी 2023 परीक्षा के मार्क्स के आधार पर की जाएगी।
आवेदन फीस
आवेदकों को सिर्फ 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।