Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Kanishtha sahayak recruitment 2024 for 2702 posts application process begins from 23 dec

UPSSSC Vacancy 2024: यूपी कनिष्ठ सहायक के 2702 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जानें योग्यता

  • UPSSSC Bharti 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ ने कनिष्ठ सहायक पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आयोग कुल 2702 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 07:33 PM
share Share
Follow Us on

UPSSSC Kanishtha sahayak recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ ने कनिष्ठ सहायक पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आयोग कुल 2702 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। कनिष्ठ सहायक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 तक है। आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2025 है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक की भर्ती की जाएगी।

2702 कनिष्ठ सहायक पदों में से 1099 पद जनरल कैटेगरी, 583 पद अनुसूचित जाति, 64 पद अनुसूचित जनजाति, 718 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 283 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए (EWS) के अभ्यर्थियों को आवंटित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- बिहार में आयुष चिकित्सक के 2691 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जानें योग्यता समेत खास बातें

योग्यता –

1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है।

2. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।

UPSSSC कनिष्ठ सहायक पद भर्ती ऑफिशियल नोटिफिकेशन

एप्लीकेशन फीस-

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

सैलरी –

उम्मीदवारों को लेवल- 3 ग्रेड पे के अनुसार हर महीने सैलरी मिलेगी। उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये हर महीने सैलरी मिला करेगी।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें