UPSSSC: जूनियर असिस्टेंट भर्ती के टाइपिंग टेस्ट से जुड़ा अहम नोटिस जारी
- UPSSSC Junior Assistant Bharti Typing Test: यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर टाइपिंग टेस्ट का आयोजन करेगा। यूपीएसएसएससी ने टाइपिंग टेस्ट से जुड़ा अहम नोटिस जारी किया है।
UPSSSC Junior Assistant Recruitment Typing Test 2024: यूपीएसएसएससी ने जूनियर असिस्टेंट भर्ती की टाइपिंग टेस्ट से जुड़ा अहम नोटिस जारी किया है। विभाग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा के आधार पर 19 दिसंबर से टाइपिंग टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। टाइपिंग परीक्षा का आयोजन हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में होगा।
नोटिस के अनुसार, टाइपिंग परीक्षा के लिए सभी उम्मीदवारों को जानकारी भी दी जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से टाइपिंग मंगल फॉन्ट व क्रुतिदेव-010 फॉन्ट पर कराई जाएगी। इन फॉन्ट के अलावा अन्य कोई फॉन्ट स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यूपी में जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए होने वाली टाइपिंग परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भी जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को जरूरी दिशा-निर्देशों की जानकारी भी दी जाएगी। यूपीएसएसएससी के अनुसार, टाइपिंग एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे। फिलहाल विभाग की ओर से आवेदन पत्र जारी करने की तारीख को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।