UPSSSC ANM Jobs: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 5272 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
- UPSSSC Jobs ANM : महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। योग्य कैंडीडेट्स यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के जरिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UPSSSC Jobs ANM : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा कई पदों पर भर्तियां जारी की गयी हैं। योग्य कैंडीडेट्स यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के जरिए अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों को भरा जाएगा। इच्छुक कैंडीडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू किया जा चुका है। आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के इस भर्ती अभियान से जुड़ी अन्य डिटेल्स-
कब तक करें अप्लाई?
इच्छुक कैंडीडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी डेट 27 नवंबर तय की गई है। वहीं, इस भर्ती अभियान में लगभग 5272 रिक्तियों को भरा जाएगा। इस भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू है। 4 दिसंबर तक अप्लीकेशन फॉर्म एडिट किया जा सकता है।
पात्रता मापदंड: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती अभियान में केवल वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जो यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 के लिए उपस्थित हुए थे और स्कोरकार्ड प्राप्त कर चुके हैं। योग्य उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग (पीईटी 2023) प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी। साथ ही कैंडीडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा भी उत्तीर्ण करना जरूरी माना गया हैं।
सिलेक्शन प्रक्रिया: इस भर्ती अभियान में योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसकी तारीखें जल्द ही घोषित की जाएंगी। आयोग के अनुसार, अधिसूचित रिक्तियों की संख्या के 15 गुना के बराबर उम्मीदवारों को पीईटी 2023 अंकों के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। प्राथमिकता उन उम्मीदवारों को दी जाएगी, जिन्होंने यूपी में दो साल की सेवा पूरी कर ली है और जिनके पास एनसीसी 'बी' सर्टिफिकेट भी है। योग्य उम्मीदवारों का एक साल, छह महीने या दो साल का एएनएम ट्रेनिंग कोर्स भी पूरा करना जरूरी माना गया है।
यूपीएसएसएससी एएनएम भर्ती में कैसे करें अप्लाई?
आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं
पीईटी 2023 क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें
भर्ती परीक्षा का नाम चुनें
आवेदन लिंक पर क्लिक करें
जरूरी डिटेल्स व डॉक्युमेंट्स अपलोड करें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
दर्ज की गई डिटेल्स जांचें
फॉर्म सबमिट करें
भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एएनएम भर्ती 2024 से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in को विजिट करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।