UPSSSC : PET स्कोर से 2 भर्तियों में मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट, मेन्स की डेट भी घोषित
- UPSSSC Recruitment : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के जरिए 361 पदों के मुकाबले 2276 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट कर परिणाम घोषित कर दिया है।
यूपी में कनिष्ठ विश्लेषक (औषधि) के 361 पदों पर भर्ती के लिए 2276 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा देंगे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के जरिए 361 पदों के मुकाबले 2276 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट कर परिणाम घोषित कर दिया है। मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध उक्त परिणाम से सम्बन्धित लिंक पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
मुख्य परीक्षा के लिए 2722 अभ्यर्थियों के नाम घोषित किए
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने होम्योपैथी निदेशालय के नियंत्रणाधीन होम्योपैथिक भेषजिक(फार्मासिस्ट) के 397 पदों के मुकाबले मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए 2722 अभ्यर्थियों के नाम घोषित कर दिए हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस संबंध में भर्ती की सूचना सार्वजनिक कर दी। इन पदों पर चयन के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) 2023 के स्कोर में वास्तविक स्कोर अथवा नार्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या उससे कम नकारात्मक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट नहीं किया गया है। कुल विज्ञापित पदों के सापेक्ष श्रेणीवार 15 गुना के अनुसार उपलब्धता की सीमा तक 2722 अभ्यर्थियों का परिणाम द्वारा मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए आयोग ने अनुमोदित कर दिया है।
हमारे ज्योतिषी तैयार करेंगे साल 2025 के लिए आपकी करियर रिपोर्ट, जानें सिर्फ 299 रुपये में
मुख्य परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध है। होम्योपैथिक भेषजिक मुख्य परीक्षा 2 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। वहीं कनिष्ठ विश्लेषक औषधि मुख्य परीक्षा 2 फरवरी को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी। एडमिट कार्ड के बारे में अलग से सूचना जारी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।