Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Vacancy 2024: Apply for CBI Assistant Programmer recruitment upsc gov in upsconline

UPSC Vacancy 2024: यूपीएससी ने निकाली CBI असिस्टेंट प्रोग्रामर की भर्ती, 28 नवंबर तक करें आवेदन

  • UPSC Vacancy 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने सहायक प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल वैकेंसी 27 हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 Nov 2024 05:10 PM
share Share

UPSC Vacancy 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने सहायक प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में रिक्त पदों को भरने के लिए की जाएगी। योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्तियों में 8 पद अनारक्षित हैं। कुल वैकेंसी 27 हैं। 4 ईडब्ल्यूएस, 9 ओबीसी, 4 एससी और 2 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 है।

योग्यता

- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन या कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री या मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (कंप्यूटर एप्लीकेशन में विशेषज्ञता के साथ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए।

या

(बी) (i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन या कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री। एवं दो साल का अनुभव।

या

सी (i) ए लेवल डिप्लोमा या पीजी कंप्यूटर एप्लीकेशन डिप्लोमा व तीन साल का अनुभव।

अधिकतम आयु सीमा - सामान्य/ईडब्ल्यूएस के लिए 30 वर्ष, ओबीसी के लिए 33 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 35 वर्ष ।

नोटिफिकेशन देखें

आवेदन शुल्क- 25 रुपये। महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा के माध्यम से नकद या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग , वीजा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें