Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC NDA Qualified Candidate Marks Released know cut off marks minimum selection marks topper score

UPSC NDA में चयनितों के मार्क्स जारी, 36 प्रतिशत अंक वाले का भी सेलेक्शन, जानें टॉपर के नंबर

  • UPSC NDA Marks : पंजाब के गुरदासपुर जिले के भंडाल गांव के निवासी अरमान प्रीत सिंह ने 900 अंकों की लिखित परीक्षा में 554 और 900 अकों के एसएसबी इंटरव्यू में 444 अंक हासिल किए। वे पहले स्थान पर रहे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Nov 2024 02:37 PM
share Share

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I), 2024 के चयनित उम्मीदवारों के मार्क्स जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर मार्क्स चेक कर सकते हैं। यूपीएससी एनडीए I 2024 परीक्षा के टॉपर अरमान प्रीत सिंह ने कुल 1800 में से 998 अंक हासिल किए हैं। पंजाब के गुरदासपुर जिले के भंडाल गांव के निवासी अरमान प्रीत सिंह ने 900 अंकों की लिखित परीक्षा में 554 और 900 अकों के एसएसबी इंटरव्यू में 444 अंक हासिल किए। अंतिम चयनित उम्मीदवार के मार्क्स 1800 में से 654 (36.33 फीसदी )रहे।

एनडीए-I लिखित परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल को किया गया था। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन व एसएसबी इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर 24 अक्टूबर को यूपीएससी ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के सेना, नौसेना तथा वायु सेना स्कंधों के 153वें पाठ्यक्रम एवं नौसेना अकादमी के 115वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) में प्रवेश के लिए 641 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया था।

यहां देखें मार्क्स

आयोग इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से सेनाओं में 400 पदों को भरेगा। इनमें से 208 रिक्तियां सेना में, 42 पद नौसेना में, 120 पद वायु सेना में और 30 रिक्तियां नौसेना अकादमी में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें