Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC NDA Exam and UPSC CDS Exam successful candidates will 50 thousand Rs by UK Uttarakhand Govt

UPSC की NDA और CDS भर्ती परीक्षा में चयनित युवाओं को 50-50 हजार रुपये देगी सरकार

  • एनडीए और सीडीएस में सभी चयनित युवाओं को उत्तराखंड सरकार 50-50 हजार रुपये बतौर पुरस्कार देगी। मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसे युवाओं को पुरस्कार के रूप में 64.50 लाख रुपये मंजूर कर दिए गए हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 01:39 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड की महान सैन्य परंपरा पर आगे बढ़ते हुए इस साल राज्य के 129 युवा भारतीय सेना और पुलिस के विभिन्न संस्थानों से जुड़ने जा रहे हैं। इन युवाओं का सीडीएस,एनडीए आईएमए और अन्य सुरक्षा बलों में विभिन्न पदों के लिए आयोजित हुई प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हुआ है। सभी चयनित युवाओं को सरकार 50-50 हजार रुपये बतौर पुरस्कार देगी। मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसे युवाओं को पुरस्कार के रूप में 64.50 लाख रुपये मंजूर कर दिए गए हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग और सुरक्षा बलों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए सरकार ने पुरस्कार योजना लागू की है। इस साल वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में सुरक्षा बलों की विभिन्न परीक्षाओं में राज्यभर के 129 छात्र-छात्राएं चुने गए। एनडीए में 27, आईएनए में 14,आईएमए में 27, ओटीए 31 और आईएएफ में 30 युवा चुने गए हैं। इन सभी युवाओं को 50-50 हजार की नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी।

आपको बता दें कि यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग साल में दो दो बार सीडीएस और एनडीए भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है। सीडीएस में जहां ग्रेजुएट युवा आवेदन करते हैं, वहीं एनडीए में 12वीं पास एप्लाई करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें