NDA & NA 1 Result: एनडीए और एनए -1 फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक
- UPSC NDA and NA 1 Final Result: यूपीएससी ने एनडीए और एनए- 1 फाइनल रिजल्ट आज 24 अक्टूबर 2024 को जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी परीक्षा (I), 2024 दी है, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
UPSC NDA and NA 1 Final Result 2024: यूपीएससी ने एनडीए और एनए- 1 फाइनल रिजल्ट आज 24 अक्टूबर 2024 को जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी परीक्षा (I), 2024 दी है, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
एनडीए और एनए- 1 परीक्षा 2024 कुल 641 कैंडिडेट ने पास की है। आयोग ने 641 उम्मीदवारों का चयन किया है। आयोग ने यह रिजल्ट 21 अप्रैल 2024 को आयोजित लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर जारी किया है।
उम्मीदवार अपना एनडीए और एनए- 1 रिजल्ट 2024 कैसे चेक कर सकते हैं-
1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “UPSC NDA & NA 1 Final Result 2024” पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट की पीडीएफ ओपन हो जाएगी।
4. अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
5. भविष्य के लिए आप रिजल्ट पीडीएफ का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
एनडीए और एनए- 1 रिजल्ट 2024 पीडीएफ डाउनलोड डायरेक्ट लिंक
उम्मीदवारों के फाइनल रिजल्ट की पीडीएफ घोषणा की तारीख से 15 दिनों तक ही वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी । इन सूचियों को तैयार करने में चिकित्सा परीक्षाओं के परिणामों पर विचार नहीं किया गया है।
परीक्षा के माध्यम से, आयोग का लक्ष्य संगठन में 400 पदों को भरना है। भर्ती अभियान के माध्यम से भरने के लिए सेना में 208 रिक्तियां, नौसेना में 42 पद, वायु सेना में 120 पद और नौसेना एकेडमी में 30 रिक्तियां उपलब्ध हैं। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।