Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC IAS : again UP gave most IAS officers check rajasthtan bihar delhi ias success rate

UPSC CSE : IAS अफसर देने में यूपी फिर अव्वल, 27 में से सिर्फ 6 को मिली अपने राज्य में पोस्टिंग, देखें लिस्ट

  • UPSC CSE 2023: पिछले साल की तरह इस बार भी आईएएस अफसर देने के मामले में यूपी राजस्थान को पछाड़ते हुए सिरमौर बना है। 23 आईएएस अभ्यर्थियों के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर रहा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 Nov 2024 03:32 PM
share Share
Follow Us on

UPSC IAS : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में आईएएस के लिए चयनित 180 अभ्‍यर्थियों में से सबसे अधिक 27 आईएएस अभ्यर्थी यूपी के रहने वाले हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी आईएएस अफसर देने के मामले में यूपी राजस्थान को पछाड़ते हुए सिरमौर बना है। 23 आईएएस अभ्यर्थियों के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर रहा। हालांकि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 से तुलना करें तो यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में उत्तर प्रदेश से 6 कम अफसर आईएएस बने हैं। यूपीएससी परीक्षा 2022 में यूपी से आईएएस सेवा के लिए 33 अभ्यर्थी चयनित हुए थे जबकि इस बार 27 ही हैं। राजस्थान का प्रदर्शन सुधरा है। यहां के 2022 परीक्षा में 22 आईएएस अफसर थे जबकि 2023 में 23 हैं।

यूपीएससी सीएसई 2023 : ज्यादा आईएएस देने वाले प्रमुख राज्य

- उत्तर प्रदेश के 27 अभ्यर्थी आईएएस अफसर बनने में सफल रहे। जबकि इसे 17 नए मिले हैं।

- राजस्थान से 23 अभ्यर्थी आईएएस अफसर बनने में सफल रहे। जबकि इसे 13 नए मिले हैं।

- बिहार से 11 अभ्यर्थी आईएएस अफसर बनने में सफल रहे। जबकि इसे 11 नए मिले हैं।

- एमपी से 7 अभ्यर्थी आईएएस अफसर बनने में सफल रहे। जबकि इसे 9 नए मिले हैं।

- महाराष्ट्र से 18 अभ्यर्थी आईएएस अफसर बनने में सफल रहे। जबकि इसे 8 नए मिले हैं।

- दिल्ली से 19 अभ्यर्थी आईएएस अफसर बनने में सफल रहे।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव को होम कैडर उत्तर प्रदेश मिला है। सेकेंड टॉपर अनिमेष प्रधान को भी अपना गृह राज्य ओडिशा कैडर ही मिला है। थर्ड टॉपर तेलंगाना की दोनुरु अनन्या रेड्डी को महाराष्ट्र कैडर मिला है।

यूपी के रहने वाले ये 27 अभ्यर्थी बने आईएएस अफसर

नाम, रैंक, कैटेगरी

आदित्य श्रीवास्तव (1) जनरल

नौशीन (9) जनरल

ऐश्वर्यम प्रजापति (10) जनरल

अनिकेत शांडिल्य (12) जनरल

मेधा आनंद (13) जनरल

आकाश वर्मा (20) जनरल

रूपल राणा (26) जनरल

अनिमेष वर्मा (38) एस.सी.(जीएम)

अंशुल हिंदल (48) एस.सी.(जीएम)

सुरभि श्रीवास्तव (56) जनरल

वैभव आनंद शर्मा (58) जनरल

शोहम टेबरीवाल (77) जनरल

अर्पित कुमार (136) ओ.बी.सी.

रमेश चंद्र वर्मा (150) ओ.बी.सी.

शिवांश सिंह (164) ओ.बी.सी.

मृणाल कुमार (197) एस.सी.

तृप्ति कलहंस (199) जनरल

आनंद शर्मा (236) जनरल

विपिन दुबे (238) जनरल

पवन कुमार (239) जनरल

फरहीन जाहिद (241) जनरल

शिवांश अस्थाना (260) जनरल

अदिति सिंहल्या (330) ओ.बी.सी.

विवेक यादव (361) ओ.बी.सी.

अनुष्का कर्णवाल(435) ओ.बी.सी.

स्नेहिल कुंवर सिंह (534) एस.सी.

दीपिका गौतम (550) एस.सी.

यूपी के इन अभ्यर्थियों को मिला होम कैडर

नाम, रैंक और कैटेगरी

1. आदित्य श्रीवास्तव (1) जनरल

2. नौशीन (9) जनरल

3. अनिमेष वर्मा (38) एस.सी.(जीएम)

4. अंशुल हिंदल (48) एस.सी.(जीएम)

5. अर्पित कुमार (136) ओ.बी.सी.

6. रमेश चंद्र वर्मा (150) ओ.बी.सी.

यूपी को मिले ये नए आईएएस

नाम, रैंक और कैटेगरी

1. आदित्य श्रीवास्तव (1) जनरल

2. नौशीन (9) जनरल

3. शौर्य अरोड़ा (14) जनरल

4. कुणाल रस्तोगी (15) जनरल

5. अयान जालान (16) जनरल

6. शिवम कुमार (19) ओ.बी.सी.(जीएम)

7. अनिमेष वर्मा (38) एस.सी.(जीएम)

8. अंशुल हिंदल (48) एस.सी.(जीएम)

9. शुभांशु कटियार (70) ओ.बी.सी.(जीएम)

10. विनोद कुमार मीना (135) एस.टी.

11. अर्पित कुमार (136) ओ.बी.सी.

12 . रिदम आनंद (142) एस.सी.

13. रमेश चंद्र वर्मा (150) ओ.बी.सी.

14. जी अक्षय दीपक (196) ओ.बी.सी.

15. तेजस के (243) ओ.बी.सी.

16. मनीषा धारवे (257) एस.टी.

17. आयुष अग्रवाल (341) जनरल

आपको बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट 16 अप्रैल को जारी किया गया था जिसके अनुसार 1143 वैकेंसी के लिए कुल 1016 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गयी थी। शेष पदों के लिए रिजर्व लिस्ट 25 अक्टूबर 2024 को जारी की गई जिसमें 120 और उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें