Hindi Newsकरियर न्यूज़upsc ese final result 2024 declared check direct link here

यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी

  • संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें नियुक्ति के लिए 206 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Nov 2024 02:25 PM
share Share

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें नियुक्ति के लिए 206 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। यूपीएससी ईएसई फाइनल रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। रोहित धोंडगे ने परीक्षा में टॉप किया है जबकि हर्षित पांडे और लक्ष्मीकांत क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

आयोग ने नियुक्ति के लिए 92 सिविल इंजीनियरिंग, 18 मैकेनिकल इंजीनियरिंग, 26 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और 70 ईएंडटी इंजीनियरिंग उम्मीदवारों का चयन किया है।

सामान्य वर्ग में चयनित उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक (71) है, इसके बाद ओबीसी (59), एससी (34), ईडब्ल्यूएस (22) और एसटी (20) हैं।

परीक्षा का आयोजन जून में किया गया था, और इंटरव्यू या व्यक्तित्व परीक्षण अक्टूबर-नवंबर में हुए थे।

शीर्ष 20 उम्मीदवारों की सूची यहां जारी की गई

रोहित धोंडगे

हर्षित पांडे

लक्ष्मीकांत

डी मदनकुमार

अमन प्रताप सिंह

संचित गोयल

सुनील सीरवी

रोहित कुमार

अंकित मीना

बदुगु राजेश

केतन कुमार सिन्हा

उष्णीश नंदन

पुष्पेंद्र कुमार राठौड़

धवल तायल

मोहम्मद शाकिब

अंकित आनंद

शिवम जिंदल

गद्दीपति यशवंत बाबू

आकाश तंवर

किशन कुमार

चयनित उम्मीदवारों (17 सिविल, 2 मैकेनिकल, 6 इलेक्ट्रिकल और 18 ईएंडटी) की उम्मीदवारी प्रोविजनल है। उनके रोल नंबर परिणाम अधिसूचना में प्रकाशित किए गए हैं। आयोग ने कहा कि उसने नियमानुसार 82 उम्मीदवारों की एक आरक्षित सूची रखी है। भर्ती परीक्षा 251 रिक्तियों के लिए आयोजित की गई थी।

आयोग ने कहा कि “नियुक्तियाँ मौजूदा नियमों और उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार सख्ती से की जाएंगी। विभिन्न सेवाओं/पदों पर उम्मीदवारों का आवंटन प्राप्त रैंक और उनके द्वारा व्यक्त सेवाओं की प्राथमिकता के अनुसार किया जाएगा, ”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें