Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Engineering Services Exam 2024 Postponed read new dates

UPSC ESE Postponed 2024: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2025 स्थगित

  • UPSC Engineering Services Exam 2024 Postponed संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा-2025 स्थगित कर दी।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 07:15 AM
share Share

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा-2025 स्थगित कर दी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ईएसई 2025 के उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के लिए ईएसई (प्रारंभिक) और ईएसई (मुख्य) परीक्षा, 2025 को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। यूपीएससी ने कहा कि प्रारंभिक परीक्षा आठ जून 2025 को और मुख्य परीक्षा 10 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। सरकार की तरफ से यह फैसला तब आया है जब सरकार ने हाल ही में आईआरएमएस भर्ती को सिविल सर्विस एग्जाम भर्ती सिविल सर्विस एग्जाम (यातायात, लेखा और कार्मिक सब- कैडर के लिए) और इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिग्नल और दूरसंचार और स्टोर सब- कैडर के लिए) दोनों के जरिए कराने की घोषणा की थी।

यूपीएससी ने अपने बयान में कहा गया है कि ईएसई-2025 के उम्मीदवारों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के लिए, आयोग ने ईएसई (प्रारंभिक) और ईएसई (मुख्य) परीक्षा, 2025 को स्थगित करने का फैसला किया है। अब यह परीक्षा 2025 में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही यूपीएससी ने ईएसई रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो खोल दी है। अब जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो 18 अक्तूबर, 2024 से यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 नवंबर, 2024 है। करेक्शन विंडो 23 नवंबर को फिर से खुलेगी और 29 नवंबर, 2024 को बंद हो जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, वे 18 अक्तूबर से 22 नवंबर, 2024 तक आवेदन विंडो के दौरान अपने ओटीआर प्रोफाइल में करेक्शन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें