Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC CSE: Bihar girl selected in IAS UPSC Civil Services Exam husband is an IAS officer

UPSC CSE : बिहार की एक और बेटी का यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में चयन, पति हैं IAS अफसर

  • भोजपुर की सीमा तोमर ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में रिजर्व सीट पर 86वीं रैंक हासिल कर अपने गांव व इलाके के साथ जिले का नाम रौशन कर दिया है। उनके पति अपूर्व आईएएस अफसर हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 09:22 AM
share Share
Follow Us on

भोजपुर के कोईलवर प्रखंड के बागमझौवां की बहू ने बीते वर्ष हुई यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में रिजर्व सीट पर 86वीं रैंक हासिल कर अपने गांव व इलाके के साथ जिले का नाम रौशन कर दिया है। बागमझौवां निवासी सेवानिवृत्त पुलिस उप निरीक्षक अनिल सिंह व पुष्पा देवी की पुत्रवधू सीमा तोमर ने यूपीएससी सिविल सेवा 2023 में शानदार प्रदर्शन के आधार पर रैंक पाई है। फिलहाल सीमा तोमर भारत सरकार के गृह मंत्रालय में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनके पति अपूर्व कुमार सिंह 2020 बैच के आईआईएस अधिकारी हैं, जो वर्तमान में निर्वाचन आयोग में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। अपूर्व कुमार सिंह की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 में 664वीं रैंक आई थी।

इसी वर्ष फरवरी माह में अपूर्व की शादी हापुड़ की रहने वाली सीमा से हुई थी। सीमा तोमर ने वर्ष 2017 में श्रीनगर से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया पर विज्ञान की जगह भूगोल को वैकल्पिक विषय चुना। उनका चयन गृह मंत्रालय में अधिकारी के पद पर हो गया था। बावजूद इसके यूपीएससी के जुनून में सीमा छह वर्षों तक यूपीएससी की तैयारी में लगी रहीं।

सीमा ने बताया कि निरंतर अनुशासित मेहनत और समर्पण ने उन्हें सिविल सेवा की परीक्षा में सफलता दिलाई।

यूपीएससी ने शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 में रिजर्व रखी वैकेंसी का रिजल्ट घोषित किया। रिजर्व लिस्ट के आधार पर 120 और उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की गई है। इनमें 88 जनरल, 23 ओबीसी, 5 ईडबल्यूएस, 3 एससी और एक एसटी वर्ग से हैं। आपको बता दे कि सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट 16 अप्रैल, 2024 को घोषित किया गया था, जिसमें 1143 वैकेंसी के लिए आईएएस (IAS), आईएफएस (IFS), आईपीएस (IPS) समेत विभिन्न सिविल सर्विसेज में के लिए 1016 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी। 30 उम्‍मीदवारों की उम्मीदवारी प्रोविजनल रखी गई है। चयनित 120 उम्मीदवारों की सूची संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्ध है ।

आपको बता दें कि यूपीएससी ने 16 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी किया था। इसमें लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया था। दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान रहे थे, जबकि तीसरा स्थान डोनुरु अनन्या रेड्डी ने पाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें