UPSC CSE 2025: यूपीएससी सीएसई सर्विस वाइज वैकेंसी ब्रेकअप जारी, IAS के 180 और IPS के 150 पद
यूपीएससी सीएसई 2025 के तहत आईएएस के 180, आईएफएस के 55, आईपीएस के 150, आईए एंड एएस के 28 और आईसीएएस के 15 पदों पर भर्ती होगी।

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 का सर्विस वाइज वैकेंसी ब्रेकअप जारी कर दिया गया है। इस बार यूपीएससी सीएसई के जरिए आईएएस व आईपीएस समेत 979 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अपडेटेड वैकेंसी ब्रेकअप के मुताबिक आईएएस के 180, आईएफएस के 55, आईपीएस के 150, आईए एंड एएस के 28 और आईसीएएस के 15 पदों पर भर्ती होगी। आईएएस के 180 पदों में 74 अनारक्षित हैं। 28 एससी, 13 एसटी, 47 ओबीसी, 18 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आईपीएस में 60 पद अनारक्षित हैं। 22 एससी, 11 एसटी, 42 ओबीसी, 15 ईब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई 2025 को होगा।
यहां देखें किस सर्विस में कितने पद
आईएएस - 180
आईएफएस - 55
आईपीएस - 150
आईए एंड एएस - 28
आईसीएएस - 15
आईसीएलएस - 46
आईडीएएस - 33
आईडीईएस - 6
आईआईएस - 14
आईपीओएस - 14
आईपी एंड टीएएफएस - 12
आईआरएमएस (अकाउंट्स)- 9
आईआरएमएस (पर्सनल)- 5
आईआरएमएस (ट्राफिक)- 11
आईआरपीएफएस - 12
आईआरएस (सी एंड आईटी)- 94
आईआरएस (आईटी)- 206
आईटीएस - 20
एएफएचक्यूसीएस - 42
दानिक्स - 11
दानिप्स - 2
पॉन्डिक्स- 11
पॉन्डिप्स - 3
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के सभी आवेदकों को सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम में बैठना होता है। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम में बैठने के लिए बुलाया जाता है। मेन्स में जो पास होता है वह इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) तक पहुंचता है। फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेन्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर बनती है। मेन्स एग्जाम 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है।
यूपीएससी सिविल सेवा के चरण - प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। इन तीन चरणों से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है।