UPSC : यूपीएससी सीडीएस में 28 फीसदी वाले का भी चयन, जाने टॉपर के क्या रहे मार्क्स
- यूपीएससी ने सीडीएस 2024 के मार्क्स जारी कर दिए हैं। यूपीएससी की तरफ से जारी सीडीएस 1 मार्क्स लिस्ट को लिखित परीक्षा के अंक और एसएसबी इंटरव्यू अंक को जोड़कर तैयार किया गया है।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा 1 (सीडीएस) 2024 के मार्क्स जारी कर दिए हैं। यूपीएससी की तरफ से जारी सीडीएस 1 मार्क्स लिस्ट को लिखित परीक्षा के अंक और एसएसबी इंटरव्यू अंक को जोड़कर तैयार किया गया है। https://upsc.gov.in पर जाकर मार्क्स की लिस्ट देखी जा सकती है। टॉपर प्रतीक गांगुली 600 में से 300 अंक हासिल कर पहले स्थान पर हैं। प्रतीक ने लिखित परीक्षा में 300 में से 154 और एसएसबी इंटरव्यू में 300 में से 146 अंक प्राप्त किए। सेकेंड टॉपर अंकित के 600 में से 296 (लिखित में 152 व एसएसबी में 144) और थर्ड टॉपर अविकेश छिल्लर ने 294 अंक (लिखित में 135 व एसएसबी में 159) हासिल किए। लिस्ट में सबसे नीचे जो उम्मीदवार है उसके 600 में से 168 मार्क्स (28 फीसदी) हैं। उम्मीदवार का चयन ओटीए के लिए हुआ है। इसने लिखित परीक्षा में 87 और एसएसबी में 81 अंक प्राप्त किए हैं।
नियम के मुताबिक प्रत्येक विषय में 18 फीसदी मार्क्स लाना अनिवार्य होता है।
अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवार के फाइनल मार्क्स (600 में से)
आईएमए - 244
आईएनए- 230
एएफए - 250
ओटीए पुरुष - 168
ओटीए महिला - 168
इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट में 158, इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए) के लिए 44, इंडियन एयरफोर्स के लिए 35, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) के लिए 470 युवाओं के नाम हैं। ओटीए महिला उम्मीदवारों की लिस्ट में 120 के नाम हैं।
देखें सभी के मार्क्स
यूपीएससी की तरफ से जारी सीडीएस 1 मार्क्स सूची में कुल मिलाकर 590 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमें से 120 महिलाएं और 470 पुरुष हैं, जो 35वें शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला (गैर-तकनीकी) और 121वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (पुरुष) में नामांकित होंगे, जो अप्रैल 2025 में शुरू होगा। शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला (गैर तकनीकी) और 121वां शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (पुरुष), जो अप्रैल 2025 में शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।