UPSC CDS 1 Registration 2025: यूपीएससी सीडीएस परीक्षा एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल, अभी कर लें अप्लाई
- CDS 1 Registration 2025: यूपीएससी कल 31 दिसंबर 2024 को सीडीएस I परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आप अभी upsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा कीजिए।
UPSC CDS (I) 2025 Exam: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कल 31 दिसंबर 2024 को संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा। अगर आप ने अभी तक आवेदन फॉर्म नहीं भरकर जमा किया है तो आप अभी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा कीजिए।
UPSC CDS (1) 2025: महत्वपूर्ण तारीखें
1. आवेदन शुरू होने की तारीख- 11 दिसंबर 2024
2. यूपीएससी सीडीएस 2025 आवेदन की अंतिम तिथि- 31 दिसंबर 2024
3. आवेदन पत्र में सुधार/करेक्शन करने की तारीख- 1 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक
4. यूपीएससी सीडीएस 2025 परीक्षा तारीख- 13 अप्रैल 2025
UPSC CDS (I) Exam 2025: वैकेंसी डिटेल्स-
1. इंडियन मिलिट्री अकैडमी, देहरादून- 100 पद
2. इंडियन नेवल अकैडमी, एझिमाला- 32 पद
3. एयर फोर्स अकैडमी, हैदराबाद- 32 पद
4. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई (SSC Men) - 275 पद
5. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई (SSC Women) - 18 पद
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 457 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता-
1. इंडियन मिलिट्री अकैडमी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री।
2. इंडियन नेवल अकैडमी- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में डिग्री।
3. एयर फोर्स अकैडमी- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10+2 लेवल पर फिजिक्स और गणित के साथ डिग्री या फिर बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग।
आयु सीमा-
1. इंडियन मिलिट्री अकैडमी- अविवाहित पुरुष उम्मीदवार, जिनकी जन्मतिथि 2 जनवरी 2002 के पहले और 1 जनवरी 2007 के बाद की नहीं होनी चाहिए।
2. इंडियन नेवल अकैडमी- अविवाहित पुरुष उम्मीदवार, जिनकी जन्मतिथि 2 जनवरी 2002 के पहले और 1 जनवरी 2007 के बाद की नहीं होनी चाहिए।
3. एयर फोर्स अकैडमी- अविवाहित उम्मीदवार होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 20 से 24 वर्ष के बीच की होनी चाहिए, जिनकी जन्मतिथि 2 जनवरी 2002 के पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद की नहीं होनी चाहिए।
4. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी (SSC Men) – अविवाहित पुरुष उम्मीदवार। उम्मीदवार की जन्मतिथि 2 जनवरी 2001 के पहले और 1 जनवरी 2007 के बाद की नहीं होनी चाहिए।
UPSC CDS (I) Exam 2025: ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
UPSC CDS (I) Exam 2025 Online Apply Direct Link
एप्लीकेशन फीस-
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। एससी,एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।