Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC Vacancy: Uttar Pradesh Public Service Commission will release apo and civil judge recruitment notification

UPPSC : खुशखबरी, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग निकालेगा ये 2 बड़ी भर्ती, मिल गया वैकेंसी का अधियाचन

  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) और उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) के रिक्त पदों की जानकारी मिली है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। आरटीआई से यह जानकारी मिली है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजTue, 27 Aug 2024 04:08 AM
share Share

UPPSC Recruitment : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) और उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) के रिक्त पदों की जानकारी (अधियाचन) मिली है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। यह सूचना आयोग के अनुभाग अधिकारी/जन सूचना अधिकारी ने एक अभ्यर्थी को आरटीआई के तहत दी है। एक अभ्यर्थी की ओर से आयोग से जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत इन दोनों भर्तियों के बारे में जानकारी मांगी गई थी, जिसके जवाब में आयोग के अनुभाग अधिकारी/जन सूचना अधिकारी ने लिखा है कि दोनों भर्तियों के लिए शासन-विभाग से अधियाचन (रिक्त पदों की जानकारी) आयोग को मिले हैं।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि रिक्त पदों की संख्या कितनी है। कहा गया है कि रिक्तियों का विवरण श्रेणीवार तैयार न होने के कारण इस संबंध में जानकारी दे पाना संभव नहीं है। आरटीआई के तहत यह भी बताया गया है कि अधियाचन में कुछ विसंगतियां मिली है। इन विसंगतियों के संबंध में शासन-विभाग से पत्राचार किया जा रहा है। विसंगतियों के निराकरण के उपरांत आयोग की ओर से इन दोनों भर्तियों का विज्ञापन जारी किया जाएगा। अनुभाग अधिकारी/जन सूचना अधिकारी ने बताया है कि विज्ञापन में परीक्षा योजना, पाठ्यक्रम आदि सभी सूचनाएं दी जाएंगी। आरटीआई के जरिए अभ्यर्थी को आयोग की वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी गई है।

आठ साल से कम्प्यूटर शिक्षक नहीं, फिर भेजा प्रस्ताव

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। प्रदेश के 2427 राजकीय विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षकों के पद सृजित होने के आठ साल बाद भी इनकी नियुक्ति नहीं हो सकी है। पिछले सालों में आउटसोर्सिंग और संविदा पर कम्प्यूटर शिक्षकों को रखने की कोशिशें तो हुईं, लेकिन सफलता नहीं मिली। स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षकों की कमी को पूरी करने के लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से एक फिर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। अक्तूबर 2016 में हुई कैबिनेट बैठक में स्वीकृत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली 2016 में पहली बार कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती का प्रावधान किया गया था। उसके बाद 2018 में लोक सेवा आयोग ने अन्य विषयों के साथ 1673 कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। हालांकि इनमें से सिर्फ 36 शिक्षकों का ही चयन हो सका और 1637 पद खाली रह गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख