Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC RO ARO Exam dates and UPPSC PCS Exam dates announced uppcs up pcs schedule

UPPSC RO ARO और PCS प्रीलिम्स परीक्षा की तिथियां जारी, एक से अधिक शिफ्टों में होंगे एग्जाम

  • UPPSC RO ARO, PCS Exam dates : आरओ एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 22 व 23 दिसम्बर 2024 को कुल 3 शिफ्टों में होगा जबकि पीसीएस प्रीलिम्स 7 व 08 दिसंबर को दो सत्रों में होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 06:43 PM
share Share
Follow Us on

UPPSC RO ARO, PCS Prelims Exam dates : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा और पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की नई तिथियां घोषित कर दी है। आरओ एआरओ (समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी) प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 22 व 23 दिसम्बर 2024 को कुल 3 शिफ्टों में होगा जबकि पीसीएस प्रीलिम्स 7 व 08 दिसंबर को दो सत्रों में होगी। आयोग ने कहा है कि एक शिफ्ट में अधिकतम 5 लाख अभ्यर्थियों की कैपिंग के नियम, उपलब्ध परीक्षा केंद्र और परीक्षार्थियों की संख्या को ध्यान में रखकर उपरोक्त तिथियां पर परीक्षा कराने का फैसला लिया गया।

परीक्षा कार्यक्रम

पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा - 7 और 8 दिसंबर को दो सत्रों में। (पहला सत्र सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरा सत्र - दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक)

आरओ एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा - 22 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं 2.30 बजे से 5.30 बजे तक।एवं 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक ।

गौरतलब है कि परीक्षार्थी बीते कुछ दिनों से परीक्षा एक से अधिक शिफ्टों में कराने के फैसले का विरोध कर रहे थे। लेकिन आयोग ने नोटिस में कहा है कि शासनादेश के मुताबिक एक शिफ्ट में अधिकतम 5 लाख अभ्यर्थी ही हो सकते हैं। एआरओ आरओ भर्ती परीक्षा में 10,76,004 अभ्यर्थी हैं। एसे में ही परीक्षा को 22 दिसंबर व 23 दिसंबर को कराया जा रहा है।

एक से अधिक दिनों में परीक्षा का विरोध कर रहे थे अभ्यर्थी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पीसीएस प्री-2024 और आरओ-एआरओ प्री 2023 की परीक्षा दो दिन आयोजित किए जाने के फैसले के खिलाफ अभ्यर्थियों ने बीते कई दिनों से मोर्चा खोला हुआ था। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक आंदोलन चल रहा था। अभ्यर्थियों ने गुरुवार को डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा था। अभ्यर्थियों ने सवाल उठाया है कि एक दिन की परीक्षा दो दिन में कराई जाएगी तो प्रश्नपत्र भी अलग-अलग आएंगे और ऐसे में अभ्यर्थियों का एक समान मूल्यांकन कैसे हो सकेगा। अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन पद्धति का कड़ा विरोध कर रहे थे।

आरओ एआरओ भर्ती प्री परीक्षा का पैटर्न बदला

आपको बता दें कि आयोग ने सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी (सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण) की अलग-अलग परीक्षा कराने की बजाय तीन घंटे का एक प्रश्नपत्र कराने का फैसला लिया है। तीन घंटे की एक पाली होने के कारण 10,76,004 अभ्यर्थियों की परीक्षा तीन पाली में डेढ़ दिन में ही संपन्न हो जाएगी।

uppsc formula

नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला भी जारी

परीक्षा तिथियां जारी करने के साथ ही आयोग ने एक से अधिक शिफ्टों में होने वाले प्रीलिम्स एग्जाम का मूल्यांकन फॉर्मूला भी जारी कर दिया है। आयोग ने कहा है कि विशेषज्ञों की समति ने अदालती आदेशों का गहन अध्ययन कर उपरोक्त फॉर्मूले की सिफारिश की थी। मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) लागू होने के कारण परिणाम की गणना परसेंटाइल में होगी। आयोग ने साफ किया है कि मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) में किसी प्रकार का मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा। पहली बार मानकीकरण का फॉर्मूला अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक करते हुए आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया फूलप्रूफ है।

आयोग का तर्क है कि पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा में कुल पंजीकृत 5,76,154 अभ्यर्थियों के लिए एक दिन में परीक्षा कराने के लिए सभी 75 जिलों से 19 जून 2024 के शासनादेश के अनुरूप 1758 परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता है। इसके सापेक्ष विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, मेडिकल कॉलेजों आदि को सम्मिलित करने के बावजूद मात्र 4,35,074 अभ्यर्थियों की क्षमता के 978 केंद्र ही मिल सके हैं। जबकि आरओ/एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा में कुल पंजीकृत 10,76,004 अभ्यर्थियों के लिए एक दिन में परीक्षा कराना संभव नहीं हो पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें