UPPSC PCS Prelims : यूपी पीसीएस कल, कौन से डॉक्यूमेंट अनिवार्य, क्या है नया नियम व एंट्री टाइम
- यूपी पीसीएस परीक्षा में अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना है। एंट्री डेढ़ घंटा पहले मिलना शुरू हो जाएगी। 2. परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे।
UPPSC PCS Prelims Guidlines : यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कल 22 दिसंबर को राज्य के सभी 75 जिलों में 1331 केंद्रों पर आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 तक और दूसरी पाली अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। 5,76,154 अभ्यर्थियों ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा। मुख्य सचिव की ओर से परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह शीर्ष प्राथमिकता पर परीक्षा को सकुशल नकलविहीन संपन्न कराएं। कक्ष निरीक्षक भी अपने पास मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे। यहां जानें परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी नियम, अनिवार्य डॉक्यूमेंट लिस्ट, क्या है एंट्री का टाइम।
1. अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना है। एंट्री डेढ़ घंटा पहले मिलना शुरू हो जाएगी।
2. परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे।
3. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के अलावा दो फोटो और आईडी प्रूफ (आधार कार्ड , डीएल, पैन कार्ड, वोटर आईडी , पासपोर्ट आदि में से ) की ऑरिजनल व फोटोकॉपी भी लेकर आनी है।
4. अभ्यर्थियों को बायोमीट्रिक जांच (आइरिश स्कैनिंग या आंखें स्कैन) करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। आइरिश स्कैनिंग करने के बाद प्रत्येक अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर होलोग्राम चस्पा किया जाएगा, जिससे यह पुष्ट होगा कि अभ्यर्थी की बायोमैट्रिक कार्यवाही हो चुकी है। इस नए नियम के साथ यह पहली बड़ी परीक्षा हो रही है।
5. अपने साथ काला बॉल प्वाइंट पेन जरूर लाएं। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, कॉपी, किताब, थैला जैसी चीजें बैन हैं।
6. उत्तरपत्रक तीन प्रतियों में होगा जिसमें प्रथम प्रति गुलाबी रंग की मूल प्रति, द्वितीय प्रति हरे रंगे की संरक्षित प्रति व तीसरी प्रति नीले रंग की अभ्यर्थी प्रति होगी। परीक्षा समाप्ति की घंटी बजते ही कक्ष निरीक्षक उत्तर पत्रकों की तीनों प्रतियां प्राप्त कर उसकी गणना करने के बाद ओएमआर शीट की तीनों प्रतियों को दिए गए स्थान से पृथक करेंगे और इसके बाद अभ्यर्थियों को नीले रंग की प्रति वापस कर देंगे। अभ्यर्थी तब तक अपनी सीट पर बैठे रहेंगे।
7. 30 मिनट शेष रहने पर नहीं जाने दिया जाएगा बाहर
परीक्षा समाप्त होने से पांच मिनट पहले कक्ष निरीक्षक यह घोषणा करेंगे कि परीक्षा समाप्त होने वाली है और इसके साथ ही परीक्षा कक्ष के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा समाप्त होने तक कोई भी अभ्यर्थी केंद्र से बाहर नहीं जाएंगे। कक्ष निरीक्षक यह ध्यान देंगे कि प्रसाधन जाते समय परीक्षार्थी प्रश्नपुस्तिका, उत्तरपत्रक व प्रवेश पत्र अपनी डेस्क पर रखकर जाएंगे। परीक्षा की समाप्ति में 30 मिनट का समय शेष रह जाने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति किसी भी दशा में नहीं दी जाएगी। इसकी सूचना उन्हें परीक्षा प्रारंभ होने के समय ही दे दी जाएगी।
8. 10 मिनट पहले अभ्यर्थियों को दिखाकर खोले जाएंगे पैकेट
केंद्र व्यवस्थापक की ओर से अंतरीक्षक को परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले प्रश्न पुस्तिका सह उत्तर पत्रकों का एक पैकेट बिना खोले उपलब्ध कराया जाएगा। कक्ष निरीक्षक परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले अभ्यर्थियों को पैकेट दिखाएंगे कि वह सील है। इसके बाद कक्ष निरीक्षक ओपनिंग सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर करेंगे व उस कक्ष के दो अभ्यर्थियों से भी हस्ताक्षर कराएंगे। इसके बाद पैकेट खोलकर प्रश्न पुस्तिका सह उत्तर पत्रकों की गणना कर अभ्यर्थियों को सात मिनट पूर्व वितरण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।