Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS Prelims Admit Card download : uppcs up pcs Pre admit card out at uppsc up nic in direct link

UPPSC PCS Prelims Admit Card Download, Direct Link: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी, नियम भी घोषित

  • UPPSC PCS Prelims Admit Card Download : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिए हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on

UPPSC PCS Prelims Admit Card Download : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं। वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध है। नीचे भी डायरेक्ट लिंक दिया गया है। अभ्यर्थी अपना ओटीआर नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना है। एंट्री डेढ़ घंटा पहले मिलना शुरू हो जाएगी। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। इसके अलावा आयोग ने यह भी कहा है कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के अलावा दो फोटो और आईडी प्रूफ की ऑरिजनल व फोटोकॉपी भी लेकर आनी है।

यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 तक और दूसरी पाली अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। 5,76,154 अभ्यर्थियों ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा।

इससे पहले पीसीएस प्री 7 दिसंबर को होनी थी। अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे थे और एक ही दिन में एग्जाम कराने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) समाप्त करने और परीक्षा एक दिन में कराने की मांग को ध्यान में रखते हुए लोक सेवा आयोग को इस संबंध में उचित कदम उठाने के लिए कहा था। आयोग ने मांग मानते हुए एग्जाम को रीशेड्यूल किया था। 7 दिसंबर से पहले यह 27 अक्टूबर को प्रस्तावित थी।

वर्षवार पीसीएस में आवेदकों की संख्या

वर्ष पंजीकृत सम्मिलित उपस्थिति प्रतिशत में

- 2023 5,65,459 3,45,022 61.01

- 2022 6,02,974 3,29,310 54.61

- 2021 6,91,173 3,21,273 46.48

- 2020 5,95,696 3,14,699 52.82

- 2019 5,44,664 3,18,147 58.41

- 2018 6,35,844 3,98,630 62.69

2021 में आधे से अधिक गैरहाजिर

वर्ष 2018 से 2023 तक की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में एक तिहाई से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं। 2021 में तो आवेदन करने वाले 6,91,173 अभ्यर्थियों में से आधे से अधिक 3,69,900 (53.51 प्रतिशत) परीक्षा देने नहीं पहुंचे। पीसीएस 2020 में भी आवेदन करने वाले 5,95,696 अभ्यर्थियों में से लगभग आधे 3,14,699 (52.82 फीसदी) ही उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें