UPPSC PCS : यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 परीक्षा स्थगित, चेक करें नोटिस
- UPPSC PCS Exam 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
UPPSC PCS Prelims 2024 exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। मानक के अनुरूप परीक्षा केंद्र नहीं मिलने के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 27 अक्तूबर को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024 स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा सात और आठ दिसंबर को संभावित है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में 18 अक्तूबर को वीडियो क्रान्फ्रेसिंग के माध्यम से होने वाली समीक्षा बैठक में सात और आठ दिसंबर को परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण पर चर्चा होगी। वैसे तिथियों को लेकर आयोग ने अपना रुख साफ नहीं किया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय ने सूचित किया है कि 19 जून 2024 के शासनादेश में प्राविधानित व्यवस्था के आलोक में आयोग के तीन जून के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 27 अक्तूबर को आयोजित होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 स्थगित की जाती है। कैंडिडेट यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के तहत 220 पदों के लिए 576154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।विरोध के बावजूद दो दिन होगी परीक्षापीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने के विरोध में प्रतियोगी छात्र ने मोर्चा खोल दिया है। इसके बावजूद अफसरों को दो दिन परीक्षा कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं सूझ रहा है। अभ्यर्थियों का तर्क है कि एक दिन से अधिक परीक्षा अवधि खिंचती है तो नॉर्मलाइजेशन करना पड़ेगा जो उनके हित में नहीं है। छात्रों का आरोप है कि पूर्व में स्केलिंग के नाम पर जो खेल होता था वहीं फिर से नॉर्मलाइजेशन की आड़ में शुरू हो जाएगा।ऑफिशियल नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई है कि अब यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 परीक्षा का आयोजन आगामी दिसंबर महीने के मध्य में होने की संभावना है।
कैंडिडेट यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 परीक्षा का नोटिस कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको “What’s New” सेक्शन में जाकर, यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 परीक्षा स्थगित नोटिस लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नोटिस ओपन हो जाएगा।
4. अब आप नोटिस को चेक कर सकते हैं।
5. अब आप नोटिस को डाउनलोड कर लीजिए।
यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 परीक्षा स्थगित नोटिस लिंक
संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए प्रीलिम्स परीक्षा में दो अनिवार्य पेपर होंगे, जिनकी आंसर शीट ओएमआर शीट पर होगी। दोनों पेपरों में प्रत्येक में 200 अंक होंगे और समय अवधि 2 घंटे की होगी। प्रीलिम्स परीक्षा का पेपर II एक क्वालीफाइंग पेपर होगा जिसमें न्यूनतम योग्यता अंक 33% तय किए गए हैं।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।