Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS Notification 2025: apply UPPSC PCS Vacancy today uppcs up pcs recruitment 200 posts registration

UPPSC PCS Vacancy 2025: यूपी पीसीएस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, वैकेंसी बेहद कम होने से झटका

  • UPPSC PCS Vacancy 2025: यूपी पीसीएस भर्ती 2025 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी 200 पदों के लिए आज से uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
UPPSC PCS Vacancy 2025: यूपी पीसीएस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, वैकेंसी बेहद कम होने से झटका

UPPSC PCS Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यूपी पीसीएस 2025 के लिए उम्मीदवार आज 20 फरवरी 2025 से uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस बार वैकेंसी की संख्या 200 है जो कि पिछली पीसीएस 2024 भर्ती से भी कम है। पीसीएस 2025 भर्ती में 220 पद थे। 7 साल में सबसे कम वैकेंसी निकलने से बरसों से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को झटका लगा है। हालांकि आयोग ने कहा है कि रिक्तियों की संख्या घट बढ़ सकती है। यूपी पीसीएस भर्ती के लिए 21 से 40 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 है। 24 मार्च तक ही बैंक में फीस जमा कर सकेंगे।

यूपी पीसीएस परीक्षा के साथ साथ सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा परीक्षा ( UPPSC ACF RFO ) भर्ती के लिए भी वैकेंसी निकाली गई है। सहायक वन संरक्षक पद के लिए रिक्तियों की संख्या 10 है और क्षेत्रीय वन अधिकारी पद का अधियाचन मिलने पर इस परीक्षा में सम्मिलित कर लिया जाएगा।

पीसीएस भर्ती के आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2025 है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के वर्ष 2025 कैलेंडर के मुताबिक पीसीएस प्रीलिम्स 2025 परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को होगा।

आयु सीमा

- अभ्यर्थी ने 01 जुलाई 2025 को 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो।

- 01 जुलाई 2025 को अभ्यर्थी की आयु 40 वर्ष से अधिक न हो। यानी अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1985 से पहले और 01 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वर्षवार पीसीएस में आवेदकों की संख्या

2024 576154

2023 565459

2022 602974

2021 691173

2020 595696

2019 544664

2018 635844

ये भी पढ़ें:यूपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर जारी, PCS प्री 12 अक्टूबर को, RO ARO की तिथि रिजर्व

प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और निगेटिव मार्किंग भी होगी। पीसीएस व एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 400 अंकों की होगी। इसमें दो अनिवार्य प्रश्नपत्र होंगे, जिनकी परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 और दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। पहली पाली में सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी, जिसमें 150 प्रश्न होंगे व दूसरी पाली में सीसैट की परीक्षा होगी, जिसमें 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके उत्तर पत्रक ओएमआर शीट के रूप में होंगे।

1500 अंकों की होगी मुख्य परीक्षा

पीसीएस मुख्य परीक्षा में आठ प्रश्न पत्र होंगे और सभी परंपरागत प्रकार के होंगे। इन प्रश्नपत्रों को हल करने की अवधि तीन घंटे होगी। परीक्षा का समय सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 व दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगा। मुख्य परीक्षा कुल 1500 अंकों की होगी। पहला प्रश्नपत्र समान्य हिंदी व दूसरा निबंध का होगा। दोनों प्रश्न पत्रों की परीक्षा 150-150 अंकों की होगी। वहीं, बाकी के छह प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन के होंगे, जो 200-200 अंकों के होंगे। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा।

पीसीएस-2023 में 173 पद पर विज्ञापन जारी किया गए थे। पदों संख्या बढ़कर 291 हो गई थी। वर्ष 2021 में 400 पद घोषित किए गए थे। पदों की संख्या बढ़कर 628 हो गई थी। वर्ष 2020 में 200 पद घोषित किए गए थे, बाद में पदों की संख्या 487 हो गई थी। हालांकि चयन 476 पदों पर ही हुआ था। पीसीएस-2019 में विज्ञापन के वक्त 300 पद घोषित हुए थे। अंतिम परिणाम आते-आते पदों की संख्या बढ़कर 453 हो गई थी। वहीं पीसीएस-2018 में विज्ञापन के वक्त सर्वाधिक 988 पद घोषित हुए थे। अंतिम चयन 976 पदों के लिए हुआ था। पदों की संख्या के लिहाज से 2018 की भर्ती अब तक की सबसे बड़ी भर्ती बताई जा रही है।

यूपी पीसीएस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में भर्तियां होंगी। इस परीक्षा को क्रैक करने के बाद एसडीएम और डीएसपी के अलावा सब रजिस्ट्रार ट्रांसपोर्ट, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला ऑडिट ऑफिसर, सीनियर लेक्चरर जैसे पदों पर भर्तियां होती है।

अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा के स्तर पर वे अपने अभिलेख एवं ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी प्रेषित न करें। बल्कि वे ऑनलाइन आवदेन करते समय सभी चरणों (जैसे ओटीआर, फीस भुगतान, फाइनल सबमिशन, अर्हता से संबंधित संशोधन/त्रुटि सुधार इत्यादि) की सूचनाएं सॉफ्ट व हार्डकापी के रूप में भविष्य के लिए संरक्षित कर लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें