Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS J revised result out on uppsc up nic in up civil judge mains revised result 2022

UPPSC Civil Judge Result: कोर्ट के फैसले के बाद रिजल्ट में बड़ा बदलाव, छात्रों को मिला न्याय

  • UP PCS J Revised Result : उत्तर-प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने सिविल जज मेंस परीक्षा 2022 का संशोधित रिजल्ट जारी किया है। पांच असफल अभ्यर्थियों को नए रिजल्ट में सफल घोषित किया गया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 01:25 PM
share Share

UP PCS J Revised Result : उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद यूपी न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) मेंस लिखित परीक्षा 2022 का संशोधित रिजल्ट दोबारा जारी किया है। UP PCS (J) मेंस-2022 का रिजल्ट में पांच और उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है। इन पांचों उम्मीदवारों को पहले असफल घोषित किया गया था। जिन पांच उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है उनके रोल नंबर ये हैं- 047370, 047380,047433, 047665 एवं 047718.

आयोग ने ऑफिशियल नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है कि इन सभी पांचों उम्मीदवार का इंटरव्यू अलग से आयोजित कराया जाएगा। यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडे ने कहा है कि इन पांचों उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू की तारीख और समय समय संबंधित जानकारी के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

आपको बता दें कि एक उम्मीदवार श्रवण पांडे ने आरटीआई के जरिए अपनी आंसर शीट चेक करायी थी और फिर यह बात सामने आई थी कि उनकी इंग्लिश सब्जेक्ट की आंसर शीट में लिखावट किसी और की थी और दूसरी आंसर शीट को फाड़ दिया गया था। इसके बाद उन्होंने यूपीपीएससी सिविल जज मेंस परीक्षा 2022 के रिजल्ट को इलाहबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। रिजल्ट के खिलाफ इलाहबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें