Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS exam will be held now in one day and RO ARO exam postpones

UPPSC PCS and RO ARO exam: एक दिन में आयोजित होगी यूपी पीसीएस परीक्षा, आरओ और एआरओ परीक्षा हुई स्थगित

  • UPPSC Pre RO ARO: यूपीपीएससी ने उम्मीदवारों की मांगों को ध्यान में रखते हुए, समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा को स्थगित कर दिया और घोषणा की कि वह प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्रीलिम्स परीक्षा-2024 को पुराने पैटर्न पर आयोजित करेगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 08:14 PM
share Share

UPPSC exam 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने गुरुवार को उम्मीदवारों की मांगों को ध्यान में रखते हुए, समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा को स्थगित कर दिया और घोषणा की कि वह प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्रीलिम्स परीक्षा-2024 को पुराने पैटर्न पर आयोजित करेगा।

आयोग ने परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षाओं पर एक समिति बनाने की भी घोषणा की है।

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा एक ही दिन में आयोजित करने की घोषणा कुछ उम्मीदवारों के लिए खुशी लेकर आई, जबकि आरओ और एआरओ परीक्षा की तैयारी करने वाले थोड़े निराश दिखे है। प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि जब तक आरओ और एआरओ परीक्षाओं पर निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे।

आयोग के सचिव अशोक कुमार ने यूपीपीएससी कार्यालय के बाहर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपीपीएससी ने आरओ और एआरओ परीक्षाओं को स्थगित करने और पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा को पुराने पैटर्न पर आयोजित करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि आरओ और एआरओ परीक्षाओं की समिति सभी पहलुओं का विस्तार से अध्ययन करेगी और जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी ताकि इन परीक्षाओं की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।

इस कारण से, आयोग ने प्रस्तावित पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षाओं को दिसंबर में कई शिफ्टों में आयोजित करने की घोषणा की है।

हालांकि, छात्रों की मांग और मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद अब पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा एक ही दिन में आयोजित की जाएगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि इस फैसले से उन लाखों छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी जो इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें