Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC: Challenge to the result of State Agriculture Service Recruitment Preliminary Exam

UPPSC : भर्ती में 1 पद के मुकाबले कम अभ्यर्थी किए पास, आयोग को मार्क्स पेश करने का निर्देश

  • कोर्ट ने राज्य कृषि सेवा भर्ती 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर UPSC को याची अभ्यर्थियों के प्राप्तांक पेश करने का निर्देश दिया है। याचिकों का कहना है कि विज्ञापन में एक पद के सापेक्ष दी गई संख्या से कम सफल घोषित किए गए।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 10:27 AM
share Share

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य कृषि सेवा भर्ती 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर आयोग को याची अभ्यर्थियों के प्राप्तांक पेश करने का निर्देश दिया है। साथ ही याचियों से आपत्ति दाखिल करने को कहा है। यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने देवेश वत्स व दो अन्य की याचिका पर अधिवक्ता सिद्धार्थ खरे व अनुराग कुमार ओझा ओर आयोग के अधिवक्ता एमएन सिंह को सुनकर दिया है।

याचिका के अनुसार लोक सेवा आयोग ने 10 अप्रैल 2024 को राज्य कृषि सेवा भर्ती का विज्ञापन निकाला। याचियों ने इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा दी। कहा गया है कि विज्ञापन की शर्तों के अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए एक पद के सापेक्ष 15 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाना चाहिए लेकिन एक पद पर साढ़े सात के अनुपात में 2029 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं जबकि नियमानुसार 4020 अभ्यर्थियों को सफल घोषित करना चाहिए था। याचिका में 18 सितंबर 2024 को घोषित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम को गलत बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की गई है।

आयोग के अधिवक्ता ने कहा कि भर्ती की शर्त है कि सामान्य श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत व आरक्षित श्रेणी के लिए 35 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य है। इतने अंक पाने वाले को ही प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किया जाएगा इसलिए आनुपातिक हिसाब से कम अभ्यर्थियों के निर्धारित अंक प्राप्त करने के कारण कम सफल घोषित किए गए हैं। परीक्षा का परिणाम तीसरे याची की उत्तर कुंजी पर की गई आपत्ति पर विचार करके ही घोषित किया गया है। इस पर कोर्ट ने याची के प्राप्तांक पेश करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें