Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC: after uppcs up pcs Uttar Pradesh Public Service Commission postponed polytechnic recruitment exam

UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS के बाद एक और भर्ती परीक्षा स्थगित की

  • UPPSC Recruitment Exam : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्राविधिक शिक्षा अध्यापन सेवा परीक्षा 2021 के अवशेष आठ विषयों की 20 अक्टूबर को लखनऊ में प्रस्तावित परीक्षा भी स्थगित कर दी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, मुख्य संवाददाताThu, 17 Oct 2024 07:51 AM
share Share

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्राविधिक शिक्षा अध्यापन सेवा परीक्षा 2021 के अवशेष आठ विषयों की 20 अक्टूबर को लखनऊ में प्रस्तावित परीक्षा भी स्थगित कर दी है। उप सचिव विनोद कुमार गौड़ के अनुसार 19 जून 2024 के शासनादेश के बिन्दु-7.1 में प्राविधानित व्यवस्था के आलोक में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (प्रक्रिया का विनियमन) अधिनियम-1985 में संशोधन के मद्देनजर अपरिहार्य स्थिति में परीक्षा स्थगित की जाती है। यह परीक्षा अगले परीक्षा कैलेंडर के अनुसार पुन निर्धारित की जाएगी। प्रवक्ता फार्मेसी, आर्कीटेक्चर, टेक्सटाइल केमेस्ट्री, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग , टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी और टेक्सटाइल डिजाइन प्रिटिंग और कारपेट टेक्नोलॉजी विषयों की परीक्षा के लिए दस अक्तूबर को प्रवेश पत्र जारी हुए थे।

पीसीएस प्री परीक्षा सात और आठ दिसंबर को संभावित

मानक के अनुरूप परीक्षा केंद्र नहीं मिलने के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 27 अक्टूबर को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024 स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा सात और आठ दिसंबर को संभावित है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में 18 अक्टूबर को वीडियो क्रान्फ्रेसिंग के माध्यम से होने वाली समीक्षा बैठक में सात और आठ दिसंबर को परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण पर चर्चा होगी। वैसे तिथियों को लेकर आयोग ने अपना रुख साफ नहीं किया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय ने सूचित किया है कि 19 जून 2024 के शासनादेश में आयोग के तीन जून के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 27 अक्टूबर को होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 स्थगित की जाती है। अब परीक्षा दिसम्बर के मध्य तक कराया जाना संभावित है। परीक्षा के आयोजन की तिथि व कार्यक्रम के संबंध में अभ्यर्थियों को शीघ्र ही विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें