UPMSP UP Board : यूपी बोर्ड छात्रा को कोर्ट ने गणित में दिलाए 34 की जगह 69 नंबर
- कम नंबर मिलने पर यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुई छात्रा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने विशेषज्ञों से उसकी कॉपी की जांच करवाई तो नंबर बढ़कर 34 से 69 हो गए।ा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) प्रयागराज के अपर सचिव को याची को गणित में 34 के स्थान पर 69 अंक देकर एक माह में सही अंकपत्र जारी करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने ओरैया की आस्था की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है।
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुई आस्था को बोर्ड के परीक्षक ने मूल्यांकन के बाद गणित में 34 अंक दिए थे। आस्था का कहना था कि उसने अधिकतर सही उत्तर दिए हैं और उसे काफी कम नंबर दिए गए हैं। हाईकोर्ट ने आस्था की उत्तर पुस्तिका की विशेषज्ञ से जांच कराकर रिपोर्ट मांगी। सरकारी वकील ने दो विशेषज्ञों की रिपोर्ट दी। एक ने 69 अंक दिए तो दूसरे ने 66 नंबर। इस पर कोर्ट ने आस्था को 69 नंबर देने का आदेश दिया है।
यूपी बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 दो चरणों में
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। पहला चरण 23 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। दूसरा चरण 1 फरवरी से शुरू होकर 8 फरवरी, 2025 तक चलेगा। परीक्षाओं की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए, प्रधानाचार्यों को सीसीटीवी की निगरानी में प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करनी होंगी। इसके साथ ही परीक्षाओं की रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखी जाएगी ताकि आवश्यकता के अनुसार मांग पर इसे उपलब्ध कराया जा सके।
यूपीएमएसपी 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 तक कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा। इस साल, कुल 25,60,882 छात्रों ने यूपीएमएसपी कक्षा 12 की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, जिसमें 14,12,806 पुरुष छात्र और 11,48,076 महिलाएं शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।