Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP board exam 2025 UP board exam 2.72 lakh Student left exam case on 14 fake students

UPMSP UP board exam 2025: 2.72 लाख ने छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा, 14 फर्जी छात्रों पर केस

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन 2.72 लाख परीक्षार्थियों ने हिंदी का पेपर छोड़ दिया। पहले ही दिन दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए 14 छद्म (फर्जी) परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसके अलावा नौ परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं। इसमें

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, मुख्य संवाददाता।Tue, 25 Feb 2025 06:43 AM
share Share
Follow Us on
UPMSP UP board exam 2025: 2.72 लाख ने छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा, 14 फर्जी छात्रों पर केस

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन 2.72 लाख परीक्षार्थियों ने हिंदी का पेपर छोड़ दिया। पहले ही दिन दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए 14 छद्म (फर्जी) परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसके अलावा नौ परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं। इसमें प्रयागराज के परीक्षार्थियों की संख्या शामिल नहीं है क्योंकि महाकुम्भ के कारण पहले दिन प्रयागराज के 335 केंद्रों पर परीक्षा नहीं हुई। प्रयागराज के परीक्षार्थियों की स्थगित परीक्षा नौ मार्च को कराई जाएगी।

पहले दिन सुबह 8 से 1115 बजे की पाली में हाईस्कूल हिंदी और प्रारंभिक हिंदी जबकि इंटर सैन्य विज्ञान की परीक्षा थी। दूसरी पाली में दो से 515 बजे तक इंटर हिंदी व सामान्य हिंदी जबकि हाईस्कूल हेल्थकेयर विषय की परीक्षा कराई गई। यूपी बोर्ड मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पाली में पंजीकृत 5149043 परीक्षार्थियों में से 4876219 उपस्थित हुए और 272824 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

पहली पाली में पंजीकृत 2636826 परीक्षार्थियों में से 161964 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे जबकि दूसरी पाली में पंजीकृत 2512217 परीक्षार्थियों में से 110860 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। पहली पाली में हाईस्कूल की परीक्षा में फर्रुखाबाद में छह, गाजीपुर में चार, कन्नौज, जौनपुर, फिरोजाबाद और प्रतापगढ़ में एक-एक कुल 14 छद्म परीक्षार्थी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए। सचिव भगवती सिंह के अनुसार परीक्षा के दौरान किसी भी जिले में कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई तथा परीक्षा शिांतिपूर्ण संपन्न हुई।

ये भी पढ़ें:यूपी बोर्ड के एग्जाम आज से, कंट्रोल रूम से निगरानी, इस बार 54 लाख स्टूडेंट्स

बोर्ड परीक्षा देने से रोका तो होगी कड़ी कार्रवाई यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने में यदि कोई बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि परीक्षा का तनाव बिल्कुल न लें तथा सहज होकर परीक्षा में सम्मिलित हों। यदि विद्यालय किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र नहीं दे रहा है या विषय, वर्ग एवं जेंडर के त्रुटिपूर्ण अंकन होने के कारण परीक्षा में सम्मिलित होने में विद्यालय या किसी अन्य स्तर से बाधा उत्पन्न की जा रही है या कोई अन्य समस्या आ रही हो तो बोर्ड कार्यालय में 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नम्बर 1800-180-5310 एवं 1800-180-5312 पर सम्पर्क करें। सचिव ने विश्वास दिलाया है कि परीक्षार्थियों की समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा। यदि कोई भी संस्था या व्यक्ति किसी परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से रोकने में संलिप्त एवं दोषी पाया जाएगा तो बोर्ड की ओर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

डीआईओएस ने बदला केंद्र व्यवस्थापक

छात्र की आत्महत्या मामले में प्रतापगढ़ के डीआईओएस ओमकार राणा ने साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज धनसारी जेठवारा के केंद्र व्यवस्थापक कृष्णमूर्ति त्रिपाठी को हटाकर उनके स्थान पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपट्टी प्रतापगढ़ के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार को केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया है। सचिव को भेजी रिपोर्ट में डीआईओएस ने स्कूल की मान्यता प्रत्याहरित करने की सबल संस्तुति की है।

जांच टीम को मिले छह और प्रवेश पत्र

डीआईओएस प्रतापगढ़ ने इस मामले की जांच के लिए जीआईसी प्रतापगढ़ के प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी और पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक इंटर कॉलेज महुली आसपुर देवसरा के प्रधानाचार्य राहुल सिंह की टीम गठित की थी। जांच टीम ने स्कूल के प्रधानाचार्य से जब पूछा कि कितने और प्रवेश पत्र विद्यालय में रखे हैं तो उन्होंने छह प्रवेश पत्र दिखाए। प्रधानाचार्य कृष्णमूर्ति त्रिपाठी ने बताया कि सभी छात्राएं इसी विद्यालय में अध्ययनरत हैं। उन्होंने कहा है कि पेपर शुरू होने से पहले प्रवेश पत्र ले लेंगी इसलिए प्रवेश पत्र स्कूल में रखे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें