UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि फिर बढ़ी
- यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ से 12 तक के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि फिर बढ़ा दी है। 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर तय की गई है।
यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ से 12 तक के पंजीकरण की अंतिम तिथि फिर बढ़ा दी है। शासन के उप सचिव संजय कुमार की ओर से 12 सितंबर को जारी आदेश के अनुसार 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर और परीक्षा शुल्क की सूचना के साथ छात्र-छात्राओं के विवरण ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है।
पहले फीस जमा करने और विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि क्रमश: 31 अगस्त और पांच सितंबर थी। स्कूलों के प्रधानाचार्य 26 से 30 सितंबर तक छात्रों के विवरण की जांच करेंगे और एक से पांच अक्तूबर तक त्रुटि संशोधन का मौका मिलेगा। वहीं दूसरी ओर कक्षा नौ व 11 के परीक्षा शुल्क समेत विद्यार्थियों के विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि 10 से बढ़ाकर 20 सितंबर कर दी गई है।
प्रधानाचार्य 21 से 23 सितंबर तक विद्यार्थियों के विवरण की जांच करेंगे और 24 से 27 सितंबर तक त्रुटि संशोधन के लिए पोर्टल खुला रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक के जरिए बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में फोटोयुक्त नामावली भेजने की अंतिम तिथि पांच अक्तूबर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।