Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board exam 2025 know about Maths Exam tips

UPMSP UP board:यूपी बोर्ड हाईस्कूल के मैथ्स में अच्छे मार्क्स लाने हैं, तो फॉर्मूले को याद रखें

यूपी बोर्ड में हाईस्कूल गणित को लेकर पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ से गणित शिक्षक विकास कुमार ने महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं। उन्होंने बताया कि गणित में शतप्रतिशत अंक आ सकते हैं, लेकिन गणित को बिना फॉर्मूले कुछ नहीं हो सकता है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता।Wed, 15 Jan 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड में हाईस्कूल गणित को लेकर पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ से गणित शिक्षक विकास कुमार ने महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं। उन्होंने बताया कि गणित में शतप्रतिशत अंक आ सकते हैं, लेकिन गणित को बिना तनाव के तैयार करना चाहिए और फॉर्मूले को कभी नहीं भूलना है। फॉर्मूले को जरूर याद रखें। सबसे महत्वपूर्ण बात ओएमआर शीट का भी ध्यान रखें।

उन्होंने बताया कि गणित में 70 अंकों की परीक्षा होगी। इसमें में खंड अ और खंड ब शामिल हैं, जो अलग-अलग प्रकार के प्रश्नों पर आधारित हैं। दोनों खंड में सिलेबस से ही सवाल आते हैं। साथ ही सिलेबस को समझें और स्कोरिंग टॉपिक्स (जैसे सांख्यिकी, रेखागणित, त्रिकोणमिति, ज्यामिती) पर अधिक ध्यान दें। पुराने प्रश्न पत्रों और मॉडल पेपर्स का अभ्यास करें। खंड अ और खंड ब (वर्णनात्मक प्रश्न) के प्रकार के प्रश्नों का अभ्यास करें। इसके अलावा खंड अ में 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं, प्रत्येक एक अंक का होगा। इन्हें हल करते समय सावधानी रखें, क्योंकि यह परीक्षा का सबसे आसान और स्कोरिंग भाग है।

ये भी पढ़ें:यूपी बोर्ड की आज से चालू होगी हेल्पडेस्क, काउंसलर परीक्षार्थियों को दिखाएंगे राह

खंड ब की तैयारी में 50 अंकों के वर्णनात्मक प्रश्न शामिल हैं। कुल 5 प्रश्न होते हैं, जिनमें प्रत्येक प्रश्न को चरणबद्ध तरीके से हल करना अनिवार्य है। रेखाचित्र, ग्राफ, और समीकरण का सही उपयोग करें। प्रत्येक हल को साफ और व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत करें। जिन प्रश्नों में रेखाचित्र और ग्राफ की आवश्यकता हो, उन्हें साफ-सुथरा बनाएं। रेखाचित्र के बिना उत्तर अधूरा माना जाएगा। पैमाने और लेबलिंग का ध्यान रखें। ओएमआर शीट पर ध्यान दें।

आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा बोर्ड परीक्षा 2025 की डेट शीट जारी कर दी है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 परीक्षा क प्रारंभ सोमवार 24 फरवरी, 2025 से होगा और परीक्षा का समापन बुधवार 12 मार्च 2025 को होगा। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें