Hindi Newsकरियर न्यूज़UPESSC UP TGT PGT Exam date: UPSESSB UP PGT exam date changed UP TGT exam city admit card awaited

UP TGT PGT Exam date : यूपी पीजीटी परीक्षा की तिथि बदली, टीजीटी एग्जाम सिटी का इंतजार

  • UP PGT Exam date: पीजीटी भर्ती परीक्षा पहले 20 व 21 जून 2025 को आयोजित होनी थी लेकिन अब यह 18-19 जून को होगी

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 18 April 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
UP TGT PGT Exam date : यूपी पीजीटी परीक्षा की तिथि बदली, टीजीटी एग्जाम सिटी का इंतजार

UP TGT PGT Exam date : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एक बार फिर से पीजीटी भर्ती परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड एवं उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भंग कर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग बनाया गया है। पीजीटी भर्ती परीक्षा पहले 20 व 21 जून 2025 को आयोजित होनी थी लेकिन अब यह 18-19 जून को होगी। परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर नई तिथि 18-19 जून को परीक्षा आयोजन के लिए केंद्र मांगे हैं। बदली तिथि के अनुरूप परीक्षा केंद्र की सूची 20 अप्रैल तक उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है।

वहीं प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) की परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि 14 और 15 मई को ही कराई जाएगी। टीजीटी-पीजीटी के लिए 16 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। टीजीटी के 3539 पदों पर 868531 छात्रों ने आवेदन किया था। यानी टीजीटी के एक पद पर 245 दावेदार हैं। वहीं, पीजीटी के 624 पदों पर 464605 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की थी। इसमें एक पद पर 745 अभ्यर्थी मैदान में हैं।

टीजीटी भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी मई के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद है। वहीं एडमिट कार्ड असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा की तरह तीन तीन दिन पहले आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:TGT पद के लिए BEd अनिवार्य, अधिकरण ने महिला शिक्षक को राहत देने से किया इनकार

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का कटऑफ 75 से 80 तक जाने का अनुमान

प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 910 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा गुरुवार को संपन्न हो गई। खास बात यह कि दूसरे दिन भी अभ्यर्थियों को सामान्य अध्ययन के प्रश्नों ने उलझाया। हिन्दी समेत अधिकांश विषयों के प्रश्न औसत थे तो वहीं प्राचीन इतिहास व कुछ अन्य विषयों के प्रश्न अभ्यर्थियों को कठिन लगे। जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर निकले रायबरेली के प्रशांत शुक्ला ने बताया कि पेपर अच्छा था। जिसने पुराने प्रश्नपत्र हल किए होंगे उन्हें आसानी हुई होगी। सामान्य अध्ययन के प्रश्नों का स्तर अच्छा था। जिसने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी की होगी उनका जीएस का पेपर अच्छा गया होगा। कटऑफ 75 से 80 तक जाने का अनुमान है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें