Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Scholarship 2024-25: Eligibility application process and dates scholarship.up.gov.in

UP Scholarship 2024-25:यूपी स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन, जानें योग्यता, तारीख और आवेदन प्रक्रिया

  • scholarship.up.gov.in: यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू हैं, अगर आप आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और आवेदन की तारीखों के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां से जान सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 09:57 AM
share Share
Follow Us on

UP Scholarship 2024-25: सामाजिक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश ने अकेडमिक इयर 2024-2025 के लिए प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप शुरू की थी। जो आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन की तिथि समाप्त होने के करीब है। आपको बता दें कि यह स्कॉलरशिप जुलाई से शुरू हैं, अगर आपने आवेदन नहीं किया है, तो आप 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

जो स्टूडेंट्स इन स्कॉलरशिप के लिए योग्य हैं, वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग जैसे मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करेंगे। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह स्कॉलशिप अभी फ्रैश और पहले के रिन्यूअल ऑप्शन दोनों पर उपलब्ध रहेगी।
यहां करे आवेदन

इस स्कॉलरशिप के माध्यम से प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक के शॉर्टलिस्ट किए गए छात्र मौद्रिक सहायता के लिए पात्र होंगे। स्कॉलरशिप का विकल्प उन छात्रों के लिए भी उपलब्ध है जो राज्य के किसी भी संस्कृत विद्यालय में पढ़ रहे हैं।

किस तरह से करें आवेदन

आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, आधार ऑथेंटिफिकेशन,सब्मिशन, जिस इंस्टीट्यूट से आवेदन किया है उससे वेरिफिकेशन, स्क्रूटनी और इसके बादजिले के समाज कल्याण मंत्रालय समिति से वेरिफिकेशन और फिर फंड जारी किया जाएगा।

किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

आपको बता दें इन स्कॉलरशिप के लिए आवेदन के लिए आपको फीस और एन्रोलमेंट नंबर, आधार कार्ड नंबर, लेटेस्ट पासपोर्ट साइज इमेज, क्वालीफाईंग एग्जाम मार्कशीट, कास्ट एंड इनकम सर्टिफिकेट, बैंक पासबुक (आधार कार्ड से लिंक) और कोर्ट से एफिडेविट की जरूरत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें