UP Scholarship: यूपी में छात्रों के पास स्कॉलरशिप पाने का मौका, ऐसे करें आवेदन
- UP Scholarship: उत्तर प्रदेश में छात्रों के लिए स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट scholarships.up.gov.in पर जाना होगा।
Student Scholarship: उत्तर प्रदेश सराकार ने पोस्ट मेट्रिक छात्रों के लिए स्कॉलरशिप 2024-2025 की शुरुआत की है। आवेदन करने की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो गयी है। इस स्कॉलरशिप के लिए यूपी और दूसरे राज्यों से यूपी के यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट में पढ़ने के लिए आए, स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2024 है।
उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग कक्षा नौवीं से बारहवीं और स्नातकोत्तर में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए यह स्कॉलरशिप देती है। इस स्कॉलरशिप के लिए जनरल, एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें-
1. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तारीख- 1 जुलाई से 20 दिसंबर, 2024 तक
2. ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया- 12 जुलाई से 31 दिसंबर, 2024
3. फाइनल प्रिंट आउट- 15 जुलाई, 2024 से 16, जनवरी, 2025
4. डाटा लॉक- 31 दिसंबर, 2024 से 5 मार्च, 2025
5. स्टूडेंट्स वैलिडेशन- 26 नवम्बर, 2024 से 24 फरवरी, 2025
आपको बता दें कि इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों की पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और एससी/एसटी छात्रों की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
अप्लाई करते समय कैंडिडेट द्वारा लास्ट (आखिरी परीक्षा) में क्वालीफाई किया होना चाहिए। वैलिड जाति प्रमाणपत्र होना चाहिए। स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड का होना जरूरी है।
स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कैसे करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए योजनाएं टैब में जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. अब आपको स्कॉलरशिप फॉर्म को भरना होगा।
स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अप्लाई करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्कॉलरशिप से संबंधित सभी जानकारियों को जरूर पढ़ें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।