Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Result : upp result up police constable result sarkari result on uppbpb upprpb kab aayega

UP Police Result : uppbpb.gov.in पर इन 4 स्टेप्स से चेक कर सकेंगे यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट

  • UP Police Result : लाखों परीक्षार्थियों को उम्मीद है कि आज या कल में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो सकता है। नतीजे का ऐलान होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर परिणाम (UP Police Constable Result 2024 Sarkari Result) चेक कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 08:52 AM
share Share
Follow Us on

UP Police Result : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड क्या आज या कल में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर प्रदेश के लाखों युवाओं को दिवाली का तोहफा देगा? दरअसल सीएम योगी ने यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड को इस माह के अंत तक यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी करने के निर्देश दे रखे हैं। ऐसे में लाखों परीक्षार्थियों को उम्मीद है कि आज या कल में रिजल्ट घोषित हो सकता है। नतीजे का ऐलान होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर परिणाम (UP Police Constable Result 2024 Sarkari Result) चेक कर सकेंगे।

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण में 23, 24 और 25 अगस्त को करीब 28.91 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त को करीब 19.26 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद थी। परीक्षा पांचों दिन दो-दो शिफ्टों में हुई थी - सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक। राज्य के सभी 67 जिलों के कुल 1174 केंद्रों पर परीक्षा पारदर्शिता के साथ आयोजित हुई थी। इस भर्ती के लिए करीब 48 लाख युवाओं ने आवेदन किया था।

UP Police Constable Result : ऐसे चेक कर सकेंगे यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट

स्टेप-1 - UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।

स्टेप-2- होमपेज पर उ0प्र0 पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप-3 - रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर व अन्य मांगी गई डिटेल्स डालें।

स्टेप-4- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।

अभ्यर्थियों को रिजल्ट के साथ साथ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की का भी इंतजार है। बोर्ड की ओर से परिणाम के साथ या उसके बाद फाइनल आंसर-की जारी करने की भी उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक मापतौल परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी। फिजिकल टेस्ट में पास अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें