Hindi Newsकरियर न्यूज़UP police recruitment exam from today surveillance through drone

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आज से ,जमीन से आसमान तक निगरानी, वेस्ट यूपी में 200 से ज्यादा संदिग्ध पुलिस के रडार पर

  • UP police recruitment exam यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा आज से 24, 25, 30 और 31 अगस्त को पूरे प्रदेश में आयोजित कराई जा रही है। पिछली बार 17 और 18 फरवरी 2024 को हुई परीक्षा में कुछ नकल माफिया ने पेपर लीक करा सेंधमारी की थी,

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, मेरठFri, 23 Aug 2024 09:14 AM
share Share

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा आज से 24, 25, 30 और 31 अगस्त को पूरे प्रदेश में आयोजित कराई जा रही है। पिछली बार 17 और 18 फरवरी 2024 को हुई परीक्षा में कुछ नकल माफिया ने पेपर लीक करा सेंधमारी की थी, जिसकी जानकारी पर सरकार ने परीक्षा रद कर दी थी। यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर जोन में पुलिस-प्रशासनिक अफसर अलर्ट हैं। परीक्षा की गोपनीयता,सुरक्षा के मद्देनजर ट्रिपल लेयर सुरक्षा प्लान बनाया है।

मेरठ में 36 केंद्रों पर परीक्षा कराई जानी है। हर परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। हर तीन सेंटर पर सीओ को केंद्र प्रभारी बनाया है। मेरठ में सभी केंद्रों पर 750 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया है और हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन से नजर रखी जाएगी। एडीजी जोन और एसएसपी मेरठ ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा है। सोशल मीडिया पर कोई पेपर के संबंध में लीक कराने या भ्रामक जानकारी प्रसारित कर ठगी का प्रयास करता है तो पुलिस को सूचना देने की अपील की है। परीक्षा केंद्र पर एक कक्ष में 24 से 35 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 960 अभ्यर्थियों के सेंटर पर 60 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। कक्ष और इसके आसपास का पूरा इलाका, गेट से परिसर तक सभी जगहों पर सीसीटीवी लगाए हैं। एक कमरे में 6 से 10 के क्रम में सीसीटीवी कैमरे रहेंगे।

केंद्रों पर चौकसी बढ़ाई गई है। मेरठ जोन में एसटीएफ समेत तमाम जिलों की एसओजी, सर्विलांस टीम समेत तमाम एजेंसी को सक्रिय रखा है। मेरठ में 36 केंद्रों पर परीक्षा होगी। हर सेंटर पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट, एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगाया है।

आईजी ने पुलिस लाइन में की समीक्षा बैठक

मेरठ में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर आईजी ने पुलिस लाइन में एसएसपी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। आईजी नचिकेता झा ने पुलिस अधिकारियों को जन्माष्टमी व पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए। इसके साथ आईजी नचिकेता झा ने पुलिस अधिकारियों को अपराध कंट्रोल करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा सभी थानेदार अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाएं। छोटी से छोटी घटनाओं को भी उच्च अधिकारियों को बताएं। उन्होंने पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा के निर्देश दिए।

एसपी ट्रैफिक-एडीएम ने किया निरीक्षण

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा और एडीएम सिटी ब्रिजेश सिंह ने शहर-देहात के केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां भी कमी थी, उसे दूर कराया गया। दोनों अफसर रोडवेज पर आरएम और एआरएम से मिलने पहुंचे। अभ्यर्थियों को लाने और ले जाने की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से कोई भी अभ्यर्थियों को गुमराह करता है और पेपर लीक कराने का दावा करता है तो इस पर ध्यान न दें और न ही झांसे में आएं। इस तरह के प्रचार करने वाले के संबंध में मेरे सीयूजी नंबर 9454400297 पर सूचना दें - डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी

वेस्ट यूपी में 200 से ज्यादा संदिग्ध पुलिस के रडार पर

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को सकुशल पूरा कराने के लिए एसटीएफ समेत कई एजेंसी को लगाया गया है। वेस्ट यूपी में 200 से ज्यादा संदिग्ध को रडार पर लिया गया है। 500 से ज्यादा संदिग्धों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लिए गए। मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया है। पूर्व में जितने भी नकल माफिया गिरोह चिह्नित हुए थे, उनकी भी निगरानी हो रही है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर वेस्ट यूपी और दिल्ली समेत आसपास के इलाके में लगातार निगरानी रखी जा रही है। एसटीएफ और बाकी एजेंसी लगातार काम कर रही है और सोशल मीडिया पर पेपर देने की अफवाह फैलाने वालों को ट्रेस किया जा रहा है। इसके अलावा वेस्ट यूपी, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और कुछ अन्य राज्यों के 200 से ज्यादा संदिग्ध आरोपियों को रडार पर रखा गया है। इनमें से कई का परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक कराने में नाम या भूमिका सामने आ चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें