Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police DV PST: UPP constable candidates tense upprbp uppbpb will open application form download window

UP Police DV, PST: पास होने के बावजूद टेंशन में थे ये अभ्यर्थी, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने दी राहत

  • यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) राउंड शुरू होने से पहले आवेदन पत्र को डाउनलोड करने का लिंक फिर से खोलने का फैसला किया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 04:51 PM
share Share
Follow Us on
UP Police DV, PST: पास होने के बावजूद टेंशन में थे ये अभ्यर्थी, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने दी राहत

UP Police DV, PST: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) राउंड शुरू होने से पहले आवेदन पत्र को डाउनलोड करने का लिंक फिर से खोलने का फैसला किया है। भर्ती बोर्ड ने यह फैसला अभ्यर्थियों के अनुरोध पर लिया है। लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान अपने भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी की जरूरत है। लेकिन बहुत से अभ्यर्थियों के पास यह नहीं है। ऐसे में उन्होंने भर्ती बोर्ड से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक फिर से खोलने करने का अनुरोध किया था।

भर्ती बोर्ड ने कहा, 'कुछ अभ्यर्थियों द्वारा अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (DV/PST) हेतु आवेदन पत्र को डाउनलोड किए जाने हेतु लिंक का अनुरोध किया गया है।

अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (DV/PST) के लिए अर्ह अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र का लिंक शीघ्र प्रदान किया जाएगा।'

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड कांस्टेबल भर्ती पीएसटी डीवी राउंड के एडमिट कार्ड जारी कर चुका है । कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 2023 में सफल हुए अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) चरण के एडमिट कार्ड भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) 26 दिसम्बर से शुरू होंगे। यह राज्य के सभी 75 जिलों की पुलिस लाइन में होंगे। इस परीक्षा के लिए सभी जिलों में समिति गठित कर दी गई है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल के पीएसटी में पास होने के लिए कद काठी के नियम

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और एससी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार का सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित है। इसके साथ सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए।

महिला वर्ग की बात करें तो सेलेक्ट होने वाली कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है। वहीं एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है। महिलाओं का न्यूनतम वजन 40 किलो होना चाहिए।

आपत्ति पर उसी दिन होगी अपील

बोर्ड के मुताबिक अगर कोई अभ्यर्थी अपनी शारीरिक मानक परीक्षण से सन्तुष्ट नहीं है तो उसे परीक्षण वाले दिन ही आपत्ति दाखिल करनी होगी। ऐसी सभी अपीलों के लिए बोर्ड द्वारा हर स्थान पर एक एएसपी को नामित किया जाएगा। ऐसे सभी अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण नामित एएसपी के सामने फिर से कराया जाएगा। ऐसे समस्त अभ्यर्थी जो पुन कराये गये शारीरिक मानक परीक्षण में असफल पाये जायेंगे वह आगे किसी तरह की अपील नहीं कर सकेंगे।

बोर्ड के निर्देश अंतिम माने जाएंगे

अभ्यर्थियों के मिलान के दौरान बोर्ड किसी भी प्रकरण अथवा संशय होने पर अपने स्तर से निर्णय लेकर निर्देश जारी कर सकता है। सत्यापन के दौरान अथवा चयन होने पर किसी भी समय अगर दस्तावेज फर्जी साबित होते हैं तो बोर्ड आवेदक के परिणाम को निरस्त कर देगा। दस्तावेजों के सत्यापन में सफल अभ्यर्थी ही शारीरिक मानक परीक्षण दे सकेंगे।

बोर्ड ने कहा कि यदि कोई अभ्यर्थी नियत तारीख व समय पर परीक्षण में शामिल नहीं हो पाता है और वह नोडल अधिकारी को इसका उचित कारण बताता है तो उसे किसी अन्य तिथि को परीक्षण में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। तय अन्तिम तिथि के बाद किसी भी दशा में अभ्यर्थी की परीक्षा नहीं ली जाएगी। कोई अभ्यर्थी पुनर्निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है तो उसे परीक्षा में असफल माना जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें