Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Constable Recruitment Exam Demand to remove discrepancy in answer key waiting for results

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की की विसंगति को दूर करने की मांग, नतीजों का इंतजार

  • UP Police Constable Recruitment Exam -विभिन्न जिलों से आए प्रतियोगी छात्रों ने पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 की जारी अंतिम उत्तरकुंजी में संशोधन की मांग उठाई। अन्तिम उत्तरकुंजी 30 अक्तूबर को जारी की गई। लेकिन इसमें कई विसंगति है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 06:44 AM
share Share

प्रयागराज के आजाद पार्क में रविवार को विभिन्न जिलों से आए प्रतियोगी छात्रों ने पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 की जारी अंतिम उत्तरकुंजी में संशोधन की मांग उठाई। कहा कि सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 23 से 31 अगस्त के बीच पांच दिवसों में दो पालियों में हुई थी। फिर भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड उत्तरकुंजी के संबंध में आपत्तियां मांगी गईं। अन्तिम उत्तरकुंजी 30 अक्तूबर को जारी की गई। लेकिन इसमें कई विसंगति है। इसे दूर किया जाए। अन्यथा न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होंगे। बैठक में नवीन सोनकर, प्रदीप पटेल, नरायन दत्त, प्रदीप कुमार, गौरव, हिमांशु आदि शामिल रहे।

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से जारी की गई फाइनल आंसर-की के अनुसार, कुल 70 प्रश्नों पर आपत्तियां सही पाई गई है। 25 प्रश्नों को निरस्त किया गया है। जबकि, 29 प्रश्नों के दो विकल्प सही हैं। मतलब यह कि किसी अभ्यर्थी ने दोनों विकल्प में से किसी को भी चुना है, तो नंबर मिलेंगे। वहीं, 16 प्रश्नों के उत्तर में बदलाव किया गया है।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर की 30 अक्टूबर को जारी कर दी गई है। अब इसकी फाइनल आंसर की जारी होगी। फाइनल आंसर की जारी होने के बाद नतीजे जारी किए जाएंगे, इसलिए कहा जा रहा है नवंबर के तीसरे सप्ताह तक नतीजों के जारी होने की उम्मीद है, हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक किसी भी तारीख की घोषणा नहीं की गई है।


लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें