Hindi Newsकरियर न्यूज़UP POLICE CONSTABLE 2024 exam objection raise schedule out on uppbpbgovin know details here

UP POLICE CONSTABLE Exam: आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का शेड्यूल जारी, uppbpb.gov.in पर करें चेक

  • UP POLICE CONSTABLE 2024 exam: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 के लिए प्रश्नों और आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑफिशियल शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवार को uppbpb.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 08:25 PM
share Share

UP POLICE CONSTABLE EXAM 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 2023 जिसका आयोजन 23,24,25 अगस्त और 30,31 अगस्त, 2024 को किया गया था, जिसके लिए बोर्ड आंसर की जल्द बोर्ड की वेबसाइट पर जारी करेगा। बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर यह सूचना दी है कि सभी दस पोलियों के लिए आंसर की और आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडों का शेड्यूल जारी कर दिया है।

आपत्ति दर्ज करने के लिए शेड्यूल-

1. 23 अगस्त को आयोजित हुई दोनों पोलियों के लिए आपत्ति दर्ज करने के लिए विंडों 11 सितंबर को ओपन होगी और 15 सितंबर, 2024 को रात 12 बजे बंद हो जाएगी।

2. 24 अगस्त को आयोजित हुई दोनों पोलियों के लिए आपत्ति दर्ज करने के लिए विंडों 12 सितंबर को ओपन होगी और 16 सितंबर, 2024 को रात 12 बजे बंद हो जाएगी।

3. 25 अगस्त को आयोजित हुई दोनों पोलियों के लिए आपत्ति दर्ज करने के लिए विंडों 13 सितंबर को ओपन होगी और 17 सितंबर, 2024 को रात 12 बजे बंद हो जाएगी।

4. 30 अगस्त को आयोजित हुई दोनों पोलियों के लिए आपत्ति दर्ज करने के लिए विंडों 14 सितंबर को ओपन होगी और 18 सितंबर, 2024 को रात 12 बजे बंद हो जाएगी।

5. 31 अगस्त को आयोजित हुई दोनों पोलियों के लिए आपत्ति दर्ज करने के लिए विंडों 15 सितंबर को ओपन होगी और 19 सितंबर, 2024 को रात 12 बजे बंद हो जाएगी।

उम्मीदवारों को बता दें कि उन्हें तय समय सीमा के अंदर ही अपनी आपत्ति ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दर्ज करानी होगी। जिस प्रश्न पर उम्मीदवार एक बार दर्ज करा देंगे, उस पर वे दोबारा आपत्ति दर्ज नहीं कर सकते हैं। इसलिए उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करने से पहले प्रश्न के उत्तर को अच्छी तरह से चेक कर लें। उम्मीदवार अपनी आपत्ति को बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से ही दर्ज करा सकते हैं। रजिस्ट्री, डाक, ईमेल आदि से भेजी गई किसी भी आपत्ति पर बोर्ड विचार नहीं करेगा।

यदि कोई कैंडिडेट बिना किसी प्रमाण के किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति दर्ज करेगा, तो उसकी आपत्ति को अमान्य किया जाएगा। उम्मीदवार द्वारा दर्ज आपत्ति को विषय एक्सपर्ट द्वारा चेक कराया जाएगा और इसके बाद विषय एक्सपर्ट की राय के अनुसार फाइनल आंसर की को तैयार किया जाएगा। फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट को तैयार किया जाएगा।

ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को  ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें