UP Police Bharti : UPPRPB UPPBPB ने जारी किया यूपी पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती से जुड़ा अहम नोटिस
- UP Police Bharti : यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल ड्राइवर के पद पर चयन के लिए ड्राइविंग स्किल टेस्ट के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी किया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आरक्षी नागरिक पुलिस, आरक्षी सशस्त्र पुलिस एवं आरक्षी पीएसी में से आरक्षी चालक (कांस्टेबल ड्राइवर) के पद पर चयन के लिए ड्राइविंग स्किल टेस्ट के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी किया है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि कांस्टेबल ड्राइवर के 9212 पद पर चयन के लिए कार्यवाही बोर्ड स्तर पर चल रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस मोटर परिवहन शाखा अधीनस्थ अधिकारी सेवा नियमावली 2015 के अनुसार पात्र 252 अभ्यर्थियों को बोर्ड के सामने ड्राइविंग स्किल टेस्ट में सम्मिलित होना होगा। ड्राइविंग स्किल टेस्ट विभागाध्यक्ष की ओर से तय प्रक्रिया के अनुसार आयोजित की जाएगी। बोर्ड द्वारा ड्राइविंग टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों की सूची उनकी योग्यता के मुताबिक जारी की जाएगी।
नोटिस के मुताबिक पात्र अभ्यर्थियों से विभागाध्यक्ष की ओर से तय निम्न ड्राइविंग स्किल टेस्ट में बैठना होगा -
चालन दक्षता परीक्षा 03 भागों में कराई जाएगी।
- गैराजिंग टेस्ट।
- रोड ड्राइविंग टेस्ट।
- पेरालेल पार्किंग टेस्ट।
कांस्टेबल ड्राइवर के पद पर चयन के लिए पात्र 252 अभ्यर्थियों की ड्राइविंग स्किल टेस्ट परीक्षा 16 दिसंबर 2024 को राज्य आपदा मोचन बल , नूरनगर भदरसा, तहसील सरोजनीनगर, परगना बिजनौर , यूपी , लखनऊ के ग्राउंड पर कराया जाना प्रस्तावित है। अभ्यर्थियों को ड्राइविंग स्किल टेस्ट की तिथि व समय के बारे में अलग से सूचना एडमिट कार्ड के जरिए दी जाएगी।
बोर्ड ने कहा है कि उपरोक्त सूचना अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ड्राइविंग टेस्ट की प्रैक्टिस के लिए दी गई है।
नागरिक पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जल्द
60244 पदों पर उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद जताई है। भर्ती बोर्ड ने 70 प्रश्नों पर आपत्तियां सही पाई थी। इसके बाद 25 प्रश्नों को निरस्त किया गया। 29 प्रश्नों के दो विकल्प सही माने गए। इनमें जिस अभ्यर्थी ने दो सही विकल्पों में से किसी एक को भी चुना है तो उसको अंक मिलेगा। 16 प्रश्नों के उत्तरों में बदलाव किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नतिबोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 2023 का आयोजन 23,24,25 अगस्त और 30,31 अगस्त, 2024 को किया था। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीब 48 लाख पंजीकृत थे जिसमें से लगभग 32 लाख ने एग्जाम दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।