Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Bharti: remaining UPP Constable candidates PET admit cards on 10 Feb update on training uppbpb upprpb

UP Police : यूपी पुलिस भर्ती में शेष अभ्यर्थियों के PET एडमिट कार्ड 10 से, ट्रेनिंग पर आई बड़ी अपडेट

  • UP Police Constable Bharti : पीईटी के दूसरे चरण में 10 फरवरी 2025 से उन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे, जिनका डीवी पीएसटी 24 जनवरी 2025 के बाद संपन्न हुआ है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 5 Feb 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
UP Police : यूपी पुलिस भर्ती में शेष अभ्यर्थियों के PET एडमिट कार्ड 10 से, ट्रेनिंग पर आई बड़ी अपडेट

UP Police Constable Bharti : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कहा है कि अभी सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं जिनका डीवी पीएसटी 24 जनवरी 2025 तक पूरा हो चुका था। उन अभ्यर्थियों के पीईटी एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए हैं जिनके दस्तावेजों की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अभी चल रही है। पीईटी के दूसरे चरण में 10 फरवरी 2025 से उन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे, जिनका डीवी पीएसटी 24 जनवरी 2025 के बाद संपन्न हुआ है। इनमें उन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी उपलब्ध होंगे, जिनके प्रमाण पत्र की सत्यापन आख्या बोर्ड का प्राप्त हो जाएगी और उसके मुताबित वे योग्य पाए जाएंगे।

सफल अभ्यर्थियों की 9 महीने एक साथ होगी ट्रेनिंग

यूपी पुलिस 60,244 सिपाहियों की भर्ती में सफल अभ्यर्थियों की 9 महीने तक एक साथ ट्रेनिंग होगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिए कि महिला रिक्रूटों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाए। साथ ही साइबर क्राइम से निपटने और साक्ष्य उठाने के नए तरीके इन अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग में बताये जाएं।

डीजीपी ने कहा कि यह प्रदेश की सबसे बड़ी सीधी भर्ती है। इसमें अंतिम चरण की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन उनके गृह जिलों से कराया जाएगा। इसमें सही पाए अभ्यर्थियों की एक महीने की प्रारम्भिक ट्रेनिंग (जेटीसी) सभी 75 जिलों में होगी। इसके बाद नौ महीने की आधारभूत ट्रेनिंग अन्य सेन्टरों पर कराई जाएगी।

इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि ट्रेनिंग के लिए सभी संसाधन जुटा लिए जाए। ट्रेनिंग को आधुनिक बनाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाए। यह अवश्य ध्यान रखा जाए कि इन रिक्रूटों को तीन नए कानूनों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। इन रिक्रूटों के लिए आवास की व्यवस्था ठीक से कर ली जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इन रिक्रूटों को आम नागरिकों से अच्छा व्यवहार करने की सीख जरूर दी जाए। ट्रेनिंग के दौरान अस्पताल में सभी व्यवस्था सही रहे ताकि जरूरत पड़ने पर इन अस्पतालों का प्रारम्भिक इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें