Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police bharti : Chargesheet filed against 38 accused in UP Police constable recruitment paper leak

UP Police bharti : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक में कुल 38 आरोपियों पर चार्जशीट

  • यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले गैंग में शामिल पुष्कर पांडेय समेत दो आरोपी अभी तक एसटीएफ की गिरफ्त से बाहर हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मेरठFri, 15 Nov 2024 11:56 AM
share Share

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ मेरठ यूनिट ने कुल 38 आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल कर दी है। 18 के खिलाफ जून 2024 को चार्जशीट जा चुकी है, बाकी 20 पर अब चार्जशीट कोर्ट भेजी गई है। गैंग में शामिल पुष्कर पांडेय समेत दो आरोपी अभी तक एसटीएफ की गिरफ्त से बाहर हैं। इन सभी आरोपियों का रिकार्ड शासन और मुख्यालय से साझा किया गया है। गिरोह में कई आरोपी बिहार, मध्यप्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के भी हैं।

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को प्रदेश में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी। परीक्षा से पहले ही नकल माफिया ने पेपर आउट करा कुछ अभ्यर्थियों को मोटी रकम लेकर पेपर पढ़ाया था। इसका खुलासा उस समय हुआ, जब सोशल मीडिया पर पेपर की उत्तर कुंजी वायरल हुई। इसके बाद परीक्षार्थियों ने हंगामा किया और शासन ने संज्ञान लेते हुए परीक्षा रद करा दी। इस मामले में यूपी एसटीएफ को जांच और कार्रवाई के लिए लगाया गया।

यूपी एसटीएफ मेरठ यूनिट ने कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से पांच मार्च 2024 को छह आरोपियों दीपक उर्फ दीप, बिट्टू, प्रवीण, रोहित उर्फ ललित, साहिल और नवीन को गिरफ्तार किया। कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा अपराध संख्या 166/2024 दर्ज कराया गया। आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी और 3/4/7/8/9 सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। एसटीएफ ने खुलासा किया कि गुरुग्राम मानेसर और मध्यप्रदेश के रीवा स्थित रिसोर्ट में कुल 1200 अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ाया गया।

12 मार्च को महेंद्र निवासी जींद को दबोचा गया। वहीं, अभिषेक शुक्ला, रोहित पांडेय और शिवम गिरी को भी गिरफ्तार किया गया। इस मामले में मानेसर के रिसोर्ट मालिक सतीश धनकड़ को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया।

रवि अत्री-राजीव नयन गैंग ने कराया पेपर लीक

एसटीएफ जांच में खुलासा हुआ कि पेपर रवि अत्री गैंग ने अहमदाबाद स्थित कंपनी के वेयरहाउस से लीक कराया गया था। एसटीएफ ने रवि अत्री, विक्रम पहल, राजीव नयन मिश्रा, डॉक्टर शुभम मंडल, शिवम, रोहित कुमार, अभिषेक शुक्ला समेत कुल 18 आरोपियों की गिरफ्तारी की। इस मामले में 50 से ज्यादा आरोपियों के नाम का खुलासा हुआ। इनमें यूपी, बिहार, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश के आरोपी थे। हालांकि कई के पते आज तक तस्दीक नहीं हो सके।

अभी तक कुल 38 आरोपियों पर चार्जशीट

यूपी एसटीएफ मेरठ यूनिट को कंकरखेड़ा में दर्ज कराए मुकदमे की जांच दी गई थी। एसटीएफ ने जून 2024 में 18 मुख्य आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इनमें रवि अत्री, विक्रम पहल, राजीव नयन मिश्रा समेत अन्य आरोपी थे। एसटीएफ ने अब अक्तूबर में 20 अन्य आरोपियों के खिलाफ भी चार्जशीट कोर्ट भेज दी है। अभी तक कुल 38 आरोपियों पर चार्जशीट लगाई जा चुकी है। फिलहाल पुष्कर पांडेय समेत दो आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और धरपकड़ के लिए प्रयास किया जा रहा है। एसटीएफ जल्द विवेचना पूरी कर फाइल बंद करेगी और इसके बाद गैंगस्टर की कार्रवाई जिला पुलिस शुरू करेगी।

यूपी पुलिस आरक्षी पेपर लीक मामले में जांच एसटीएफ कर रही है। इस मामले में कुल 38 आरोपियों पर चार्जशीट लगाई गई है। 18 आरोपियों पर जून 2024 को चार्जशीट कोर्ट भेजी गई थी, बाकी 20 के खिलाफ अब चार्जशीट गई है। दो आरोपियों की तलाश जारी है और उनकी धरपकड़ के लिए प्रयास किया जा रहा है। - ब्रिजेश सिंह, एएसपी, एसटीएफ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें