Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Answer Key 2024 Out for 31st august exam check all details

UP Police Answer Key 2024 :31 अगस्त को हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

  • UP Police Answer Key 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 31 अगस्त को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार 19 सितंबर तक आसंर-की लेकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Sep 2024 11:48 AM
share Share

UP Police Constable Answer Key 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने 31 अगस्त को दो शिफ्टों में आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। इससे पहले 30 अगस्त को होने वाली परीक्षा का प्रोविजनल आंसर-की जारी किया गया था। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 31 अगस्त को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति उठाने के लिए अभ्यार्थियों को 19 सितंबर रात्रि 12:00 बजे तक का समय दिया जाएगा। बोर्ड ने अब तक 23,24,24 और 30,31 अगस्त तक होने वाली सभी परीक्षाओं की उत्तर-कुंजी जारी कर चुका है।

इन आसान स्टेप्स में डाउनलोड करें आंसर-की

सबसे पहले uppbpb.gov.in पर जाएं।

यूपी पुलिस कांस्टेबल आंसर-की 2024 की लिंक पर क्लिक करें।

अब जरुरी डिटेल्स और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 की आंसर-की डाउनलोड कर लें।

भविष्य की जरुरतों के लिए इसे अपने पास सुरक्षित रखें।

यूपीपीआरपीबी द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार, 23 अगस्त को हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की आसंर-की को लेकर आपत्ति दर्ज करने का आखिरी दिन आज 15 सितंबर को रात 12 बजे तक है। 24 अगस्त को परीक्षा में शामिल हुए छात्र 16 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। 25 अगस्त को भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 17 सितंबर को रात 12 बजे तक आसंर-की को लेकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 30 अगस्त को होने वाली परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति उठाने के लिए आखिरी तारीख 18 सितंबर निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा के मुताबिक जारी की गई आसंर-की के लिए निर्धारित तिथियों के अंतर्गत ही ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती के जरिए लगभग 60,244 रिक्त पदों को भरा जाएगा। दरअसल, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित कराई गई थी, लेकिन पेपर लीक होने के चलते 24 फरवरी को परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जिससे दोबारा कड़ी निगरानी में राज्य के 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर 23,24,25,30 और 31 अगस्त को दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित कराई गई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें