UP Police Admit Card: यूपी पुलिस कांस्टेबल DV PET एडमिट कार्ड कल, जानें अपील करने का नियम
- UP Police DV, PET Admit Card : यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के मुताबिक अगर कोई अभ्यर्थी अपनी शारीरिक मानक परीक्षण से सन्तुष्ट नहीं है तो उसे परीक्षण वाले दिन ही आपत्ति दाखिल करनी होगी।
UP Police DV, PET Admit Card : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड कल 16 दिसंबर 2024 को कांस्टेबल भर्ती पीएसटी डीवी राउंड के एडमिट कार्ड जारी करेगा। कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 2023 में सफल हुए अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) चरण के एडमिट कार्ड भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) 26 दिसम्बर से शुरू होंगे। यह राज्य के सभी 75 जिलों की पुलिस लाइन में होंगे। इस परीक्षा के लिए सभी जिलों में समिति गठित कर दी गई है।
इसके अध्यक्ष डीएम द्वारा नामित एसडीएम अध्यक्ष और पुलिस आयुक्त या एसएसपी द्वारा नामित डिप्टी एसपी सदस्य होंगे। समिति में दो अन्य विभागों के अधिकारी भी सदस्य रहेंगे। इस मानक परीक्षण का परिणाम उसी दिन जारी कर दिया जाएगा। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष व एडीजी राजीव कृष्ण के मुताबिक अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र में लिखे परीक्षा केन्द्र पर तय समय पर पहुंचेंगे। उन्हें अपने साथ मूल दस्तावेज के साथ ही उसकी एक स्व प्रमाणित फोटो कॉपी भी रखनी होगी। अगर किसी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोउ करने में दिक्कत होती है तो वह हेल्पलाइन नम्बर 8867786192 पर सम्पर्क कर सकता है। दस्तावेजों का सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए समिति गठित कर दी गई है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल के पीएसटी में पास होने के लिए कद काठी के नियम
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और एससी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार का सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित है। इसके साथ सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए।
महिला वर्ग की बात करें तो सेलेक्ट होने वाली कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है। वहीं एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है। महिलाओं का न्यूनतम वजन 40 किलो होना चाहिए।
आपत्ति पर उसी दिन होगी अपील
बोर्ड के मुताबिक अगर कोई अभ्यर्थी अपनी शारीरिक मानक परीक्षण से सन्तुष्ट नहीं है तो उसे परीक्षण वाले दिन ही आपत्ति दाखिल करनी होगी। ऐसी सभी अपीलों के लिए बोर्ड द्वारा हर स्थान पर एक एएसपी को नामित किया जाएगा। ऐसे सभी अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण नामित एएसपी के सामने फिर से कराया जाएगा। ऐसे समस्त अभ्यर्थी जो पुन कराये गये शारीरिक मानक परीक्षण में असफल पाये जायेंगे वह आगे किसी तरह की अपील नहीं कर सकेंगे।
बोर्ड के निर्देश अंतिम माने जाएंगे
अभ्यर्थियों के मिलान के दौरान बोर्ड किसी भी प्रकरण अथवा संशय होने पर अपने स्तर से निर्णय लेकर निर्देश जारी कर सकता है। सत्यापन के दौरान अथवा चयन होने पर किसी भी समय अगर दस्तावेज फर्जी साबित होते हैं तो बोर्ड आवेदक के परिणाम को निरस्त कर देगा। दस्तावेजों के सत्यापन में सफल अभ्यर्थी ही शारीरिक मानक परीक्षण दे सकेंगे।
बोर्ड ने कहा कि यदि कोई अभ्यर्थी नियत तारीख व समय पर परीक्षण में शामिल नहीं हो पाता है और वह नोडल अधिकारी को इसका उचित कारण बताता है तो उसे किसी अन्य तिथि को परीक्षण में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। तय अन्तिम तिथि के बाद किसी भी दशा में अभ्यर्थी की परीक्षा नहीं ली जाएगी। कोई अभ्यर्थी पुनर्निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है तो उसे परीक्षा में असफल माना जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।