UPPCS, PSC : 6,26387 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) परीक्षा 2025 के लिए 626387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 20 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।

प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) परीक्षा 2025 के लिए 626387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 20 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। वर्तमान में विज्ञापित 210 पद से तुलना करें तो एक पद के लिए औसतन 2,983 अभ्यर्थी मैदान में हैं। हालांकि इस भर्ती में प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित तक मिलने वाले सभी रिक्त पद जोड़ने का नियम है। इसलिए पदों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
खास बात यह है कि दो साल बाद अभ्यर्थियों का आंकड़ा छह लाख के पार गया है। इससे पहले पीसीएस 2022 में 602974 जबकि 2021 में रिकॉर्ड 691173 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आयोग की ओर से 12 अक्तूबर को पीसीएस 2025 की प्रारंभिक परीक्षा कराई जाएगी।
एक तिहाई से अधिक आवेदक छोड़ देते हैं परीक्षा : पीसीएस के लिए आवेदन करने वाले एक तिहाई से अधिक अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल नहीं होते। पिछले सात साल के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो देखेंगे कि अधिकतम 63 प्रतिशत अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए हैं।
मानकीकरण के कारण लंबे समय तक विवाद में रही पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा में सबसे कम 41.89 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। पीसीएस 2024 में आवेदन करने वाले 576154 अभ्यर्थियों में से 241359 ही सम्मिलित हुए थे। पीसीएस 2023 में पंजीकृत 565459 अभ्यर्थियों में से 3,45,022 (61.01 फीसदी) सम्मिलित हुए जबकि पीसीएस 2022 में 329310 (54.61 प्रतिशत) अभ्यर्थी शामिल हुए थे।