Hindi Newsकरियर न्यूज़UP NMMS Result 2025 : UP NMMS Scholarship Result out Merit List entdata co in Steps to Download Here

UP NMMS Result 2025 : यूपी स्कॉलरशिप रिजल्ट entdata.co.in पर जारी, हर माह मिलेंगे मिलेंगे 1000 रु

  • परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 का परिणाम शुक्रवार को वेबसाइट www.entdata.co.in पर जारी कर दिया।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, प्रयागराजSat, 1 March 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
UP NMMS Result 2025 : यूपी स्कॉलरशिप रिजल्ट entdata.co.in पर जारी, हर माह मिलेंगे मिलेंगे 1000 रु

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 का परिणाम शुक्रवार को वेबसाइट www.entdata.co.in पर जारी कर दिया। एनएमएमएस यूपी परीक्षा 2025-26 10 नवंबर 2024 को आयोजित की गई थी, और उत्तर कुंजी 21 नवंबर 2024 को जारी की गई थी।

इस प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रयागराज के मेधावियों ने परचम लहराया है। जिले की 494 सीटों के सापेक्ष 486 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। प्रतापपुर विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसा से सर्वाधित 24 विद्यार्थी सफल हुए हैं। पीएमश्री विद्यालय भेलखा की नेहा सोनी (32वीं रैंक), प्रिंस कुमार (43वीं रैंक), उमंग गुप्ता (47वीं रैंक) व प्रीतम गुप्ता को (48वीं रैंक) मिली है। जसरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय रेरा से अनुष्का सिंह (10वीं रैंक), पल्लवी सिंह (19वीं रैंक) और राहुल यादव को (28वीं रैंक), उच्च प्राथमिक विद्यालय मसिका चाका की मधु देवी, कम्पोजिट विद्यालय घोंघी डैय्या साजी कोरांव के हर्षित सिंह और कोमल, पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय पीडी कौधियारा की बेला देवी व नंदनी को सफलता मिली है।

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि यह परीक्षा मेधावियों को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है और हमारे जिले का परिणाम शिक्षा की गुणवत्ता को प्रमाणित किया है। उन्होंने नोडल अन्तरिक्ष शुक्ला, शंखधर द्विवेदी और शत्रुंजय शर्मा की सराहना की।

कक्षा नौ से 12 तक प्रतिमाह एक हजार का वजीफा

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल मेधावियों को कक्षा नौ से 12 तक प्रतिमाह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। शर्त है कि अभिभावक की कुल वार्षिक आय 3.5 लाख से अधिक न हो तथा वह अन्य किसी छात्रवृत्ति का लाभ न ले रहा हो। मनोविज्ञानशाला की निदेशक उषा चंद्रा ने बताया कि इस वर्ष अधिक से अधिक विद्यार्थियों के आवेदन के लिए निरंतर प्रयास किया गया। स्कूलों से संपर्क कर 157013 विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन कराए गए और परीक्षा के लिए जिलों में प्रशिक्षण भी कराया गया। इसका नतीजा है कि छात्रवृत्ति परीक्षा में निर्धारित 15143 सीटों के सापेक्ष 14493 (95.71) मेधावी चुने गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें